Bharat Express

Gujarat: 37 हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक जैसी वेशभूषा में रचाया महारास, देखिए यात्राधाम में कैसे बना वर्ल्ड रिकॉर्ड VIDEO

Gujarat news: श्रीकृष्ण की स्थली द्वारका में आज महारास का आयोजन हुआ. देश-विदेश के हजारों लोग इस अनोखे आयोजन में शामिल हुए. इस देखने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दुबई तक के लोग पहुंचे.

Maha Raas in Dwarka Gujarat

महारास: 37000 महिलाओं ने बनाया रिकॉर्ड

Maha Raas in Dwarka : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में 37 हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक जैसे वस्त्र पहनकर महारास के आयोजन में हिस्सा लिया. यह महारास द्वारका के नागेश्वर रोड पर रुक्मणी मंदिर के पास नंदगांव में हुआ, जिसमें आस-पड़ोस के गांवों समेत कई शहर-कस्बों की महिलाएं भी नृत्य करने पहुंचीं. कुछ ही घंटों में अखिल भारतीय महारास संगठन के कार्यक्रम में महिलाओं के महारास का रिकार्ड बन गया.

न्यूज एजेंसी ANI ने महारास की तस्वीरें साझा की हैं. एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि रविवार सुबह अहीर समाज की हजारों महिलाएं कैसे पारंपरिक वस्त्रों में सज-धज कर रासस्थली पर आईं और महारास रचाया.

ड्रोन कैमरे से कैप्चर किए वीडियो में आप चक्र जैसे गोल-गोल घेरे में लाल रंग के पारंपरिक वस्त्रों में नृत्य करती महिलाओं को देख सकते हैं.

Maha Raas in Dwarka Gujarat world record

अखिल भारतीय महारास संगठन के पदाधिका​री के मुताबिक, यहां आज 37 हजार से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्रों में सज-धज कर ‘आहीराणी महारास’ किया.

Maha Raas in Dwarka Gujarat world record

देश-विदेश के हजारों लोग इस अनोखे कार्यक्रम में शामिल हुए. इस देखने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दुबई तक के लोग पहुंचे.

यह भी पढ़िए: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू कराई ‘वतन को जानो’ पहल, दिल्ली में PM से मिले जम्मू-कश्मीर के 250 स्टूडेंट्स, देश भ्रमण पर निकले



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read