Bharat Express

Delhi Weather Update: बारिश का दौर थमते ही बढ़ गई गर्मी, महीने के आखिरी दिन होगी वर्षा, जानिए आज का मौसम

Weather Update : जुलाई का महीना ख़त्म होने को है. इस महीने बादल जम कर बरसे। मौसम विभाग के मुताबिक जाते- जाते भी जुलाई जमकर बारिश करा कर जाएगी.

Weather Update

Weather Update: प्रतीकात्मक तस्वीर

देश भर में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जुलाई का महीना ख़त्म होने को है और इस महीने में भारी बारिश होती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त के महीने में भी बारिश हो सकती है.

वहीं राजधानी की बात करें तो यहां बारिश को दौर थमते ही उमस और गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिन तक हल्की वर्षा हो सकती है. जिससे मौसम खुशनूमा बना रहोगा. जबकि तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

देश के कई हिस्सों में  शनिवार को हुई बारिश

वहीं देश के कई हिस्सों में  शनिवार को हुई बारिश से तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को 14.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है. इसका असर तापमान पर पड़ा है, एक दिन पहले तापमान 36.6 डिग्री था, जो गिरकर 33.4 डिग्री पर आ गया. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Tejas: जम्मू-कश्मीर भेजा गया तेजस, घाटी में उड़ान भर रहे भारतीय वायुसेना के पायलट, चीन-पाक बॉर्डर पर अलर्ट

क्या कह रहा है मौसम विभाग?

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस परेशान कर सकती है. अगले छह दिनों तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, भारी बारिश नहीं होगी. अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. बुधवार से एक बार फिर तापमान में गिरावट होगी. बुधवार से शुक्रवार तक तापमान 34 से 35 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. मंगलवार को दिल्ली में 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read