Bharat Express

सर्दी में फेफड़ों में ये लक्षण दिखे तो हो जाएं सचेत, बड़ी बीमारी की आहट

Warning Signs of Lungs Disease: सर्दियों में सांस से संबंधित परेशानियों का दौर बढ़ जाता है. सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे उपद्रव हेल्दी लोगों को परेशान लगते हैं. लेकिन अगर यह उपद्रव ज्यादा दिनों तक रहें तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

lungs disease

लंग्स में परेशानी को नजरअंदाज न करें

Symptoms of Lungs Disease: हमारे शरीर का हर एक अंग स्वस्थ रहना बेहद जरूरी होता है. इसलिए हम अक्सर शरीर के अंगों को स्वस्थ रखने की कोशिश करते हैं. हालांकि, शरीर के कुछ अंग ऐसे हैं जिनका आपको विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है. इन अंगों में हमारा लंग्स भी शामिल है. फेफड़े हमारे शरीर के अभिन्न अंगों में से एक है. यह हमारे शरीर में ऑक्सीजन के फिल्टर होने का काम करता है. इससे शरीर में ऑक्सीजन का असर काफी बेहतर होता है.

ऐसे में अगर फेफड़ों में किसी तरह की परेशानी हो जाए तो सांस लेने में परेशानी हो सकती है जो कई बीमारियों का कारण बन सकती है. खासतौर पर सर्दि के महीन में जब किसी को खांसी, सर्दी लगती है तो लोग सोचते हैं कि यह मामूली परेशानी है और इसे नजरअंदाज कर देते है लेकिन अगर यह ज्यादा दिनों तक परेशान करने लगे तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसलिए फेफड़ों में होने वाली गड़बड़ी का पता समय पर चल जाए तो इसका इलाज जल्द शुरु किया जा सकता है. आइए जानते हैं शरीर में दिखने वाले वे लक्षण जो आपके लंग्स की खराबी की ओर इशारा करता है.

लंग्स खराब होने के लक्षण

वैज्ञानिको के मुताबिक, अगर आपको 8 सप्ताह से ज्यादा दिनों तक सर्दी या कफ के कारण सीना भरा हुआ महसूस होता है तो समझना चाहिए कि यह क्रोनिक कफ का लक्षण है. क्योंकि क्रोनिक कफ फेफड़ों के खराब होने का पहला संकेत हो सकता है. यदि आपको फेफड़ों में क्रोनिक कफ की समस्या के बारे में समय से पता चल जाता है तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

सांस लेने में परेशानी

अगर काम करते समय आपको सांस लेने में तकलीफ होती है तो यह फेफड़ों के खराब होने के लक्षण हो सकते हैं. लेकिन, अगर लगातार सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो इसे हल्के में न लें क्योंकि ये आपके स्वास्थ के लिए घातक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:देसी या विदेशी किस नस्ल का कुत्ता है सबसे बेहतर? यहां जानें पूरी डिटेल

बलगम निकलना

शरीर में काफी ज्यादा कफ जमा होना भी लंग्स डिजीज की ओर इशारा करता है. इसलिए अगर आपको बार-बार गले में खरास या कफ जैसा महसूस हो रहा है या फिर खांसने या छींकने पर कफ निकलता है, तो ऐसी स्थिति में आप अपनी जांच कराएं. ताकि लंग्स से जुड़ी बीमारी होने पर आपका समय रहते इलाज शुरू किया जा सके.

शोर या घरघराहट जैसा महसूस होना

अगर आप सांस लेने में शोर या घरघराहट जैसा महसूस करते हैं तो ये इस बात का संकेत है कि कुछ गलत चीजें आपके फेफड़ों के वायुमार्ग को रोक रहा है या फिर उन्हें बहुत तंग कर रहा है. ऐसा होने पर सावधान हो जाएं.

खांसी के साथ खून आना

यह बात हर कोई जानता है कि खांसी के साथ अंदर से खून आना फेफड़ों की बीमारी का बहुत बड़ा संकेत है. खून चाहे कहीं से आ रहा हो, यह अक्सर नुकसानदेह साबित हो सकता है.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read