Bharat Express

शरीर को चट्टान सा मजबूत बना देगी यह सूखी चीज, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों को भी करती है दूर

Benefits of Dry Dates: छुहारा को सेहत के लिए वरदान माना जा सकता है. छुहारा यानी ड्राई डेट्स में प्रोटीन, फाइबर, पोटेशियम समेत कई पोषक तत्वों का खजाना होता है.

Benefits of Dry Dates

छुहारे को सबसे फायदेमंद ड्राई फ्रूट माना जा सकता है

Dry Dates Health Benefits: ड्राई फ्रूट की जब भी बात होती है तब बादाम, अखरोट, काजू आदि की तो बात होती है लेकिन छुहारे की बहुत ही कम चर्चा होती है. आपको बता दें कि छुहारे भी बेहद कीमती ड्राई फ्रूट माना जाता है. छुहारा ऐसा ड्राई फ्रूट है जो कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारी को भी कम कर सकता है. छुहारे में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनमें फाइबर, प्रोटीन, पोटैशियम समेत कई पोषक तत्वों का खजाना होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छुहारा को काजू-बादाम से ज्यादा फायदेमंद माना जाता है क्योंकि यह कई गंभीर बीमारियों से बचाने में रामबाण साबित हो सकता है. आइए जानते है क्या है छुहारा खाने के बड़े फायदे.

कैंसर से बचाव

छुहारा में कई विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके पोषक तत्वों की बात करें, तो करीब 100 ग्राम छुहारे में 277 कैलोरी, 75 ग्राम कार्ब्स, 2 ग्राम प्रोटीन और 7 ग्राम फाइबर होता है. इसके अलावा छुहारा पोटेशियम, मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत माना जा सकता है. रोजाना 3 से 5 छुहारे खाने से सेहत को गजब के फायदे मिल सकते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है.

छुआरा खाने के फायदे

-नियमित रूप से छुहारे का सेवन करने से पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर किया जा सकता है. छुहारे में पोलीफिनॉल कंपाउंड पाया जाता है जो डाइजेशन से लेकर डायबिटीज तक से बचाता है.

-छुहारा खाने से ब्रेन की फंक्शनिंग बेहतर होती है और मेंटल हेल्थ बूस्ट हो सकती है. छुहारा अल्जाइमर रोग को रोकने में असरदार हो सकता है.

-छुहारा में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स अच्छे मात्रा में पाए जाते हैं. यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है साथ ही यब ब्लड शुगर को भी कंट्रोल कर सकता है.

-छुहारे में तमाम एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हृदय रोग, कैंसर, अल्जाइमर और डायबिटीज जैसी पुरानी बीमारियों को बढ़ने से रोक सकते हैं.

-छुहारा में कैल्शियम, मैग्नीशियम सहित कई मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत कर ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम करते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read