Bharat Express

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की दबंगई, फिल सॉल्ट की विस्फोटक पारी, बैंगलोर के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

IPL 2023 में देर से जाग रही दिल्ली कैपिटल्स अब धीरे-धीरे बड़ी टीमों के लिए खतरा बनती जा रही है.

DC vs RCB

Photo- Delhi Capitals (@DelhiCapitals)/Twitter

IPL 2023 Match Highlights, RCB vs DC: अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल के 50वें मैच में विराट कोहली (46 रन पर 55 रन) और महिपाल लोमरोर (29 रन पर 54 रन) के शानदार अर्धशतक बेकार गए, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. विराट और लोमरोर के अर्धशतक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20 ओवर में 181-4 पर पहुंचा दिया.

कोहली और लोमरोर के अलावा, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी आरसीबी के कुल योग में योगदान देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दूसरी ओर, मिचेल मार्श अपने शानदार 2-21 के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘गोल्डन ब्वॉय’ ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग का जीता खिताब

बैंगलोर के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और फिलिप साल्ट ने चुनौतीपूर्ण टोटल का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को तेज शुरुआत दी. पहले ही ओवर में वार्नर ने सिराज की गेंद पर दो चौके लगाकर अपना इरादा साफ कर दिया. मैक्सवेल और फिलिप की गेंद पर महत्वपूर्ण चौके और छक्के लगाकर उन्होंने पहले तीन ओवर के बाद दिल्ली को 29/0 पर ले गए.

कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की. आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस को चौथे ओवर में वानिन्दु हसरंगा को लाने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन इससे अच्छे परिणाम नहीं मिले, क्योंकि वार्नर ने एक छक्का और एक चौका लगा दिया.

फिल सॉल्ट की विस्फोटक पारी

बल्लेबाजी साथी साल्ट ने फिर सिराज को लगातार गेंदों पर 6, 6 और 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड कर दिया. सिराज और साल्ट के बीच पिच पर गरमागरम बहस हुई और अंपायरों और वार्नर को माहौल शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा.

हेजलवुड ने आखिरकार ऑफ के बाहर धीमी गेंद पर वार्नर को हटाकर आरसीबी को बहुत जरूरी सफलता दिलाई. हालांकि, मिचेल मार्श ने कड़ी मेहनत करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया और स्कोर को 70/1 तक ले गए.

पावर-प्ले के बाद भी साल्ट ने धीमा होने का कोई संकेत नहीं दिखाया और सिर्फ 28 गेंदों पर अर्धशतक बनाया. दूसरी ओर, मार्श उन्हें अपनी समयबद्ध सीमाओं के साथ पर्याप्त समर्थन दे रहे थे, इसलिए 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स 115/1 पर पहुंच गई.

केदार यादव की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने आखिर में मिचेल मार्श को आउट कर आरसीबी को सफलता दिलाई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को 54 गेंदों में 59 रनों की जरूररत थी.

इस बीच, इंग्लैंड के बल्लेबाज को कुछ स्लॉट गेंदें दी गईं और उन्होंने 16वें ओवर में 45 गेंदों पर 87 रन बनाकर आउट होने से पहले उन्हें अच्छा मौका दिया. रिले रोसौव (22 रन पर 35) ने प्रभावशाली पारी खेली और अक्षर पटेल (3 रन पर 8) के साथ 17वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत की रेखा पर ले गए.

–आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read