Photo- Wisden India (@WisdenIndia) / Twitter
Fans react after NZ beat SL: न्यूजीलैंड ने सोमवार को क्राइस्टचर्च में दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी दी. कीवियों ने मैच की आखिरी गेंद पर रोमांचक अंदाज में सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की. पहले टेस्ट में श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की जीत ने टीम इंडिया को बड़ा फायदा पहुंचाया, क्योंकि उसकी बदौलत भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
क्राइस्टचर्च टेस्ट (NZ vs SL) में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हराया. अंतिम दिन 285 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 70 ओवर में 285/8 का स्कोर बनाकर एक जबरदस्त जीत दर्ज की और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो केन विलियमसन रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया. इस हार के साथ श्रीलंका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीदें समाप्त हो गईं.
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत के बाद फाइनल में भारत की जगह पक्की हो गई. फैंस ने केन विलियमसन और उनकी टीम के अब तक खेले गए सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट मैचों में प्रदर्शन की सराहना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: RRR के ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, सुनील गावस्कर ने बीच मैदान में किया डांस, देंखे वीडियो
ट्विटर पर फैंस ने ऐसे दिया रिएक्शन…
Kane Williamson did it for Kiwis & India. pic.twitter.com/WSNwnmNWUL
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2023
Kane Williamson, jisne hume last WTC final haraya tha… This time helped us to reach WTC Final.
So india will play against Australia in June only play won't win🤣#INDvsAUS #NZvsSL #wtcfinal pic.twitter.com/VZheOgamHb
— harsh हर्ष (@mrHJ27) March 13, 2023
For a change New Zealand helping us to qualify for WTC final. Tears. pic.twitter.com/9OPU7UPk7b
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 13, 2023
न्यूजीलैंड की जीत ने दी भारत को गुड न्यूज
श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ श्रीलंका अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौर से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड की इस जीत ने भारत का काम आसान किया. श्रीलंका अगर इस टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेता है, तब टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट कुछ देर के लिए टल सकता है. लेकिन श्रीलंका की हार ने भारत के लिए फाइनल की राह खोल दी. यानी WTC 2023 के फाइनल में इस साल 7 जून से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला होगा.
WTC प्वाइंट टेबल (2021 – 2023)
-ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
-भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
-साउथ अफ्रीका- 55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
-श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
-इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.