Gautam Gambhir slams on Pan Masala: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उन सभी क्रिकेटरों और एथलीटों की आलोचना की है जो पान मसाला के विज्ञापनों को प्रोमोट कर रहे हैं. सुनील गावस्कर, कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग सहित कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर मसाला उत्पादों का समर्थन करते देखे गए हैं. भारत में तंबाकू ब्रांडों के विज्ञापन पर प्रतिबंध है. इसलिए, तंबाकू कंपनियां अपने नाम का प्रचार करने के लिए इलायची जैसे सरोगेट उत्पादों का विज्ञापन करती हैं. गंभीर ने उन सभी क्रिकेटरों पर तंज कसा, लेकिन इस बार उनके बयान ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है और वो फैंस के निशाने पर आ गए.
पान मसाला पर ज्ञान देना गंभीर को पड़ा महंगा
गंभीर ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने अपने जीवन में पान मसाला का ऐड करने की कभी नहीं सोची. ये बेहद खराब और दुखद है. क्रिकेटर रोल मॉडल होते हैं. ऐसे में वो पान मसाला को प्रमोट कर क्या साबित करना चाहते हैं?
हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले गौतम गंभीर इस बार फैंस के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. फैंस उनकी जमकर चुटकी ले रहे हैं, फैंस ने उन्हें पान मसाला का एड करने वाले क्रिकेटरों को टारगेट करने पर कहा कि रॉयल स्टैग क्या बनाता है. किसी ने लिखा खुद के दिन भूल गए क्या जो दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं.