Bharat Express

IPL 2023: ‘हमारी भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं…,’  भज्‍जी ने MS Dhoni से ऐसा क्यों कहा..?

IPL 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एमएस धोनी से आग्रह किया है कि वह दिल न तोड़ें और अपने प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं.

MS Dhoni

Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/Twitter

Harbhajan Singh Makes Huge Comment On MS Dhoni: क्या एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के बाद संन्यास ले लेंगे? चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ने अभी तक इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया है और फैंस को इसके बारे में आधिकारिक जवाब पाने के लिए लीग के अंत तक इंतजार करना पड़ सकता है. धोनी के घुटने की समस्या को देखते हुए वह अपने करियर पर फैसला ले सकते हैं. साथ ही, टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में सीएसके फॉर्म में है और भारत के दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर को उच्च स्तर पर समाप्त करना चाहेंगे. जैसा कि फैंस को धोनी के जवाब का इंतजार है, हरभजन सिंह ने सीएसके कप्तान पर एक बड़ी टिप्पणी की है.

‘हमारी भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं…,’

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एमएस धोनी से आग्रह किया है कि वह दिल न तोड़ें और अपने प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं. उन्होंने साथ ही कहा कि धोनी को आईपीएल में खेलना जारी रखना चाहिए क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है.

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: डु प्लेसिस-मैक्सवेल की फिफ्टी, अनुज रावत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, राजस्थान के सामने 172 रन का लक्ष्य

रविवार को आईपीएल 2023 के मैच में एक बार फिर धोनी पर ध्यान होगा और सीएसके के कप्तान केकेआर की टीम के खिलाफ दो अहम अंक बटोरने के लिए बेताब होंगे. धोनी ने सीजन में अब तक 204.25 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 12 मैचों में 96 रन बनाए हैं.

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा-

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, एमएस धोनी ने समय रोक दिया है. वह अभी भी वही पुराने धोनी दिखते हैं. वह उन बड़े शॉट्स को हिट कर रहे हैं, उन सिंगल्स को ले रहे हैं . हालांकि वह अपनी पूरी गति से नहीं दौड़ रहे हैं, वह आसानी से उन छक्कों को मार रहे हैं और फिर भी बल्ले से खतरनाक दिखता है. एमएसडी हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएं. आपको खेलना जारी रखना चाहिए. आपको बता दें घर में केकेआर के खिलाफ जीत एमएस धोनी की टीम को 12वीं बार आईपीएल के अंतिम-चार में पहुंचा देगी.

INPUT-IANS



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read