Bharat Express

Asian Games: चीन ने फिर चली चाल, अरुणाचल के 3 खिलाड़ियों को नहीं दिया वीजा, भारत ने उठाया ये कदम

Anurag thakur: भारत ने चीन के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यह कृत्य खेल की भावना और उसके आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों का उल्लंघन करता है.

Union Sports Minister Anurag Thakur

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

Asian Games 2023: चीन में एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच चीन ने एक बार फिर भारत को आंख दिखाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसको मुंह तोड़ जवाब दिया है. दरअसल एशियन गेम्स में चीन ने अरुणाचल के 3 खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया था. इस पर भारत ने कड़ा रूख अख्तियार हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना बीजिंग का दौरा रद्द कर दिया है. भारत ने कहा कि चीन की यह हरकत खेल की भावना और उसके आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों का उल्लंघन करता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि चीन के भेदभावपूर्ण बर्ताव के खिलाफ भारत के विरोध के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है.

खेल मंत्री ने चीन की यात्रा की रद्द

भारत ने चीन के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यह कृत्य खेल की भावना और नियमों का उल्लंघन करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि चीन के भेदभावपूर्ण बर्ताव के खिलाफ भारत के विरोध के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है.

यह भी पढ़ें-  Asian Games में मिली पहली जीत, आखिरी क्षणों में भारत ने बांग्लादेश को हराया, 85वें मिनट में सुनील छेत्री ने दागा गोल

भारत के पास उचित कदम उठाने का अधिकार

बागची ने कहा कि भारत के पास अपने हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने का अधिकार है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार को पता चला है कि चीनी प्राधिकारियों ने लक्षित और सोची-समझी योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश राज्य के कुछ भारतीय खिलाड़ियों को आधिकारिक मान्यता और चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों में प्रवेश न देकर उनसे भेदभाव किया है.’’ उन्होंने आगे कहा कि हमारे दीर्घकालीन और निरंतर रुख के अनुसार, भारत निवास स्थान या जातीयता के आधार पर भारतीय नागरिकों से भेदभावपूर्ण बर्ताव को दृढ़ता से अस्वीकार करता है.

अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के कुछ खिलाड़ियों को जानबूझकर और चुनिंदा तरीके से रोकने के चीन के कदम के खिलाफ नयी दिल्ली और बीजिंग में कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read