Team India
IND VS WI: बीसीसीआई ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी. इस घोषणा के साथ ही टीम मैनेजमेंट ने बदलाव के दौर की शुरुआत की. अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है. हाल ही में डब्ल्यूटीसी फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की आलोचना हो रही है. वहीं युवा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार को 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होने वाले भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए चयन समिति द्वारा घोषित टीम में, जो भारत के 2023-25 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत का भी प्रतीक है, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली. गायकवाड़ और जयसवाल को शामिल करने के फैसले को भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावित शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. टेस्ट श्रृंखला के बाद होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए रुतुराज और मुकेश टीम का हिस्सा होंगे, इसमें संजू सैमसन दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज विकल्प के रूप में शामिल होंगे. भारत को पांच टी20 मैच भी खेलने हैं और इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी.
चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर
टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने बाहर का रास्ता दिखाया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है डब्ल्यूटीसी फाइनल में पुजारा का फ्लॉप शो. इस दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से दोनों पारियों में रन नहीं आए.
ये भी पढ़ें: ODI WC 2023: “सरकार तय करेगी भारत जाना है या नहीं”, PCB के इस बयान ने मचाई हलचल
वेस्टइंडीज दौरे पर ये होगी टीम
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार…