Photo- SAI Media (@Media_SAI) / Twitter
ISSF World Cup in Bhopal: भारत भोपाल में आईएसएसएफ राइफल और पिस्टल विश्व कप में एक मजबूत लाइन-अप पेश करेगा. यह टूर्नामेंट बुधवार से शुरू होगा. मनु भाकर, अंजुम मौदगील, ऐश्वरी प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार, एलवेनिल वालारिवनऔर संजीव राजपूत सहित कई ओलंपियन भारतीय दल में शामिल हैं. साथ ही टीम में विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता रुद्राक्ष पाटिल भी हैं.
यह पहली बार है जब भोपाल वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. यह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के बाहर भारत में आयोजित होने वाला पहला आईएसएसएफ विश्व कप भी है. एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी रेंज में 30 देशों के 200 निशानेबाजों का मुकाबला होगा, जिसमें भारत के 37 निशानेबाज प्रतिस्पर्धा करेंगे. यह टूर्नामेंट 21 से 27 मार्च तक हो रहा है. इंटरनेशनल लेवल की सबसे अत्याधुनिक शूटिंग अकादमी भोपाल में है. यह पहला मौका है जब नई दिल्ली के बाहर देश के अन्य हिस्से में शूटिंग का वर्ल्ड कप हो रहा है. 21 मार्च को उद्घाटन के बाद 22 से प्रतियोगिता शुरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: T20 से संन्यास लें और 110 सेंचुरी लगाएं, विराट कोहली को शोएब अख्तर की दिलचस्प सलाह
मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक ऐतिहासिक शूटिंग विश्व कप के भव्य उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है, जो भारत में नई दिल्ली के बाहर अब तक का पहला आयोजन है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी विशिष्ट अतिथि होंगे. खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, रणिंदर सिंह, अध्यक्ष, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI), मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नये फाइनल हाल का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.
फाइनल हॉल के उद्घाटन के अलावा, उद्घाटन समारोह में शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ मल्लखंब का प्रदर्शन भी होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री आईएसएसएफ अध्यक्ष और उनकी पत्नी लॉरा रॉसी के सम्मान में रात्रिभोज देंगे.
एमपी में अनौपचारिक अभ्यास
भारत के अलावा यूएसए, चीन, जर्मनी, डेनमार्क, मालदीव, मैक्सिको, चीनी ताइपे, रोमानिया, डेनमार्क और सऊदी अरब जैसे देशों के साथ शूटिंग अकादमी रेंज में प्रशिक्षण किए. चैंपियनशिप 22 मार्च, 2023 से शुरू होंगी, जिसमें पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल निर्धारित है. भारतीय और चीन ने क्रमशः 37-निशानेबाजों में प्रवेश करने के साथ सबसे बड़ा दल मैदान में उतारा है. भारत के लिए, 22-निशानेबाज पदक के लिए निशाना साधेंगे. जबकि अन्य केवल रैंकिंग अंक के लिए खेलेंगे. आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल भोपाल में लगातार पांच प्रतियोगिता दिवसों में कुल 10 फाइनल, सभी ओलंपिक स्पर्धाएं होंगी.