Bharat Express

“किंग कोहली मेरे लिए भगवान, मैं उनके साथ मुलाकात को शब्दों में बयां नहीं कर सकती”, जानिए इस महिला खिलाड़ी ने विराट के लिए और क्या कहा…

Shreyanka Patil: श्रेयंका पाटिल ने किंग कोहली से मिलने पर कहा कि वीमेंस प्रीमियर लीग के दौरान विराट कोहली से मिलना शानदार अनुभव रहा. मैं उस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकती.

vIRAT KOHLI

श्रेयंका पाटिल और विराट कोहली

Virat Kohli: वैसे तो टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के हजारों-लाखों फैंस हैं और उनके चहाने वालों की भी कोई कमी नहीं है. लेकिन इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने यहां तक दिया कि विरोट कोहली उनके लिए भगवान जैसे हैं. बता दें कि श्रेयंका पाटिल ने अंडर 19 विश्व कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी प्रभावित किया. प्रीमियर लीग के दौरान उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई थी.

इसके बाद उन्होंने कहा कि, “मेरे लिए विराट कोहली भगवान के जैसे हैं. मेरे पास विराट कोहली के बारे में बताने के लिए कोई शब्द नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने उस अनुभव को भी बताया जब वह विराट कोहली से मिली थीं.”

‘शब्दों में बयां नहीं कर सकती वो पल’

श्रेयंका पाटिल ने किंग कोहली से मिलने पर कहा कि वीमेंस प्रीमियर लीग के दौरान विराट कोहली से मिलना शानदार अनुभव रहा. मैं उस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि विराट कोहली से मिलना मेरे लिए बेहद खास पल था. साथ ही उन्होंने कहा कि उस समय मैं विराट कोहली के पास गई. इस दौरान मैंने विराट कोहली के साथ बातचीत की.

यह भी पढ़ें-  अगर इंग्लिश नहीं आती तो छात्र नहीं ले सकते एडमिशन, इस कॉलेज के अजीब फरमान से मचा हड़कंप

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेली थीं पाटिल

बता दें कि श्रेयंका पाटिल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 सीजन में अपनी गेंदबाजी के साथ अपनी शानदार बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था. WPL में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थी. उन्होंने इस सीजन में 7 मैचों में 6 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने 62 रन बनाए. गौरतलब है कि पिछले दिनों श्रेयंका पाटिल को वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर के लिए साइन किया गया. इस तरह श्रेयंका पाटिल वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर होंगी. वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर में गुयाना वारियर्स ने श्रेयंका पाटिल को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. बताते चलें कि अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग में नहीं खेली हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read