Bharat Express

Champions League Final: मैनचेस्टर सिटी ने जीता UEFA चैंपियंस लीग का खिताब, नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड

Manchester City beat Inter Milan: शनिवार को इस्तांबुल में खेले गए फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को 1-0 से हराकर पहली बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता.

UEFA Champions League

Photo- UEFA Champions League @ChampionsLeague/Twitter

Highlights, Champions League Final: एक ऐतिहासिक मैच में मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को इस्तांबुल के अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम में यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल में इंटर मिलान को 1-0 से हराया. इस जीत के साथ ही सिटी ने अपना पहला UCL ताज भी जीता. पेप गार्डियोला का पक्ष एक मजबूत नोट पर शुरू हुआ लेकिन पहले हाफ में किसी भी टीम ने गोल नहीं दागा.  दूसरे हाफ में जब दोनों पक्ष संघर्ष कर रहे थे, रोड्री ने अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इंटर बराबरी के लिए दबाव बनाता रहा, लेकिन कुछ अच्छे बचाव और उत्कृष्ट गोलकीपिंग ने स्कोरलाइन को पूर्ण समय तक 1-0 पर बनाए रखा और मैनचेस्टर सिटी ने एक यादगार जीत दर्ज की.

मैनचेस्टर सिटी के लिए यह जीत यादगार

फाइनल मैच में  रोड्री ने 68वें मिनट में गोल दागा और यहीं टीम ने अपनी जीत की कहानी लिख दी. इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने अपना ट्रेबल पूरा कर लिया है. बता दें, सिटी एक सीजन में तीन ट्रॉफी जीतने वाला इंग्लैंड का दूसरा क्लब बन गया है. मैनचेस्टर के लिए यह जीत खास इसलिए भी है क्योंकि इस कल्ब ने इंग्लिश फुटबॉल में कई खिताब अपने नाम किए है, लेकिन अब तक चैंपियंस लीग  का खिताब नहीं जीत पाई थी.

रोड्री ने मैनचेस्टर सिटी को इंटर मिलान पर रोमांचक जीत दिलाने के लिए शनिवार रात यहां यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल में एकमात्र गोल दागा. स्पैनिश मिडफील्डर के 68वें मिनट के गोल ने पेप गार्डियोला के मैनचेस्टर सिटी के लिए मुश्किल मैच जीत लिया. रोमांचक फाइनल के बाद मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी उठाई.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम को भरने वाले ब्रिटिश फुटबॉल प्रशंसकों ने 1-0 की जीत का जश्न मनाया. मैनचेस्टर सिटी के तुर्की मूल के जर्मन मिडफील्डर इल्के गुंडोगन ने टेलीविजन टिप्पणियों में कहा, “इस भावना का वर्णन करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं.” उन्होंने कहा, “हमारे देश में ट्रॉफी उठाना एक बड़ा सम्मान है.” तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने ट्विटर पर एक संदेश में मैनचेस्टर सिटी को इस्तांबुल में उनकी जीत पर बधाई दी.

–आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read