Bharat Express

MI vs GT: सूर्या का तूफानी शतक, राशिद खान का काउंटर-अटैक, वानखेड़े में हुई चौके-छक्कों की आतिशबाजी

IPL 2023 Playoff Race: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 27 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के दम पर प्वाइंट्स टेबल में रोहित की टीम तीसरे नंबर पर आ गई है.

Mumbai Indians

Photo- Mumbai Indians (@mipaltan) /Twitter

MI vs GT Match Highlights: 12 मई, 2023 की शाम मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में जो हुआ वो क्रिकेट फैंस चाहकर भी नहीं भूल सकते. गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां दोनों टीमों के गेंदबाजी की खूब धुनाई हुई. या यूं कहिए यहां चौके- छक्कों की आतिशबाजी हुई. इस धमाके की शुरुआत सूर्यकुमार यादव ने की और इसको खत्म राशिद खान ने किया. हालांकि जीत अंत में मुंबई इंडियंस की हुई.

इसके बारे में हम आपको और आगे बताते हैं उससे पहले मैच के बारे में थोड़ा जान लजिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित एंड कंपनी ने 218 रन का बड़ा टारगेट सेट किया. इसमें सबसे बड़ा रोल सूर्यकुमार यादव का रहा जिन्होंने शानदार शतक जड़ा. जवाब में राशिद खान के 79 रन के ज़बरदस्त काउंटर-अटैक के बावजूद गुजरात 191 रन ही बना सकी और 27 रन से हार गई.

सूर्या की शतकीय पारी

सूर्यकुमार यादव ने 49 बॉल पर नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले. सीजन की शुरुआत में संघर्ष करने वाले सूर्या एक बार फिर अपनी उस लय में लौट चुके हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उनकी पारी के दम पर मुंबई का स्कोर 218 रन तक पहुंचा.

ये भी पढ़ें: Karnataka Election Results 2023: JDS किस पार्टी के साथ करेगी गठबंधन ? एचडी कुमारस्वामी ने किया बड़ा ऐलान, बोले- अगर हमारी…

तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस का कब्जा

इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्वाइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर अपनी जगह हासिल कर ली है. टीम के खाते में 14 अंक हैं और वह प्लेऑफ से 3 अंक दूर है, वहीं प्लेऑफ की देहलीज पर खड़े गुजरात का इंतजार बढ़ गया है. टीम क्वालिफिकेशन से एक अंक दूर है.

राशिद का जादू

बेशक गुजराट टाइटन्स को हार मिली लेकिन उनका एक खिलाड़ी अंत तक अकेला लड़ता रहा. इस मैच में राशिद खान का दोहरा प्रदर्शन काफी खास था. राशिद खान ने बॉल और बल्ले दोनों से अपना योगदान दिया. पहले गेंद से राशिद ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और महज 30 रन दिए. वहीं उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर 32 बॉल पर 79 रन की पारी खेली. राशिद की पारी में 10 छक्के शामिल रहे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read