Bharat Express

PAK vs IND: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा बयान, BCCI के इशारों पर चलता है ICC

BCCI vs PCB: एशिया कप क्रिकेट की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. दोनों देशों के बीच खूब बयानबाज़ी हो रही है.

IND vs PAK

IND vs PAK

Pakistan vs India: एशिया कप 2023 की मेज़बानी को लेकर चल रहे विवाद के बीच रोज नई खबरें सामने आ रही है. बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने हैं, और भारत-पाकिस्तान के बीच खींचतान जारी है. मगर इस बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तानी मशहूर यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट शो में सरफराज अहमद ने कई मुद्दो पर अपनी बात रखी है.

पाकिस्तान क्रिकेटर ने माना, इंडियन क्रिकेटर हैं सबसे अच्छे दोस्त!

नादिर अली ने जब सरफराज अहमद से भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के आपसी रिश्ते की बात की तो उन्होंने 2008 का वो किस्सा याद किया जब भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे और वो एक दूसरे के साथ बैठकर बिरयानी, कोरमा और बीफ खाते थे. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान टीम के सबसे अच्छे दोस्त भारतीय टीम है.

ये भी पढ़ें: UP News: बुलंदशहर के काली नदी के पास जोरदार धमाका, 4 लोगों की मौत, मौके पर आलाधिकारी

सरफराज ने कहा-‘ BCCI के इशारों पर चलता है ICC’

एशिया कप के मुद्दे पर बात जब बात उठी तो सरफराज ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद एत तरीके से बीसीसीआई के ईशारों पर चलती है क्योंकि आईसीसी के कई बड़े इवेंट में आधे से ज्यादा स्पॉन्सर बीसीसीआई और भारत के होते हैं.

‘इंडियन टीम को पाकिस्तान भेज दो पीएम से ज्यादा सिक्योरिटी देंगे…’

भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप ना खेलने का फैसला लिया है. इसके पीछे बीसीसीआई ने पाकिस्तान से भारत के खराब संबंध और भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया है. पाकिस्तान और पीसीबी की तरफ से बार-बार यही बयान आ रहे हैं कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान आती है तो उनकी सुरक्षा सबसे अहम होगी.

इस वायरल वीडियो में भी नादिर अली और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को कहते सुना जा सकता है कि,  ‘इंडियन टीम को पाकिस्तान भेज दो पाकिस्तानी पीएम से ज्यादा सिक्योरिटी उन्हें देंगे…’ . बता दें इस साल सितंबर में एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान को करनी है. हालांकि इस पर दोनों देशों के मुद्दो को ध्यान में रखकर अंतिम फैसला आना बाकी है.

Bharat Express Live

Also Read