Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter
Venkatesh Prasad slams KL Rahul in a series of tweets: वेंकटेश प्रसाद ने एक बार फिर खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज केएल राहुल पर ट्वीट किए और दावा किया कि चयन में भेदभाव होता है. प्रसाद ने कुछ दिन पहले प्लेइंग-11 में राहुल के चयन में पक्षपात का आरोप लगाया था. राहुल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 17 रन पर आउट होने के बाद, प्रसाद ने ट्विटर पर सलामी बल्लेबाज़ की आलोचना की. दरअसल केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें बार-बार टीम में मौका मिल रहा है.
वेंकटेश प्रसाद ने साधा निशाना
केएल की तरह किसी और को अब तक इतने मौके नहीं मिले. यह भेदभाव स्पष्ट रूप से किसी भी खिलाड़ी के लिए बुरा हो सकता है. केएल में काफी क्षमता थी, लेकिन उसने प्रदर्शन नहीं किया और उसे फिर भी मौके दिए गए. प्रसाद ने केएल राहुल के लिए एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए उन पर बड़ा हमला बोला है. वैसे केएल राहुल को घेरने वाले इकलौते प्रसाद ही नहीं हैं, फैंस भी इस कर्नाटकी ओपनर को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया 262 पर ऑलआउट, अक्षर-अश्विन की साझेदारी ने उड़ाई कंगारुओं की नींद
And the torrid run continues. More to do with rigidity of the management to persist with a player who just hasn’t looked the part. No top order batsman in atleast last 20 years of Indian cricket has played these many tests with such a low average. His inclusion is …. https://t.co/WLe720nYNJ
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 18, 2023
भारतीय टीम पर बोझ बना ये बल्लेबाज!
टीम इंडिया में शुरुआती क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी है. राहुल टेस्ट क्रिकेट की पिछली 11 पारियों में सिर्फ 103 रन ही बना पाए है. हैरान कर देनेवाली बात तो यह है कि इस पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 23 ही रहा है. यह आंकड़े बताते है कि राहुल टीम इंडिया के लिए बोझ बनते है.
राहुल ने 2022 से खेले गए टेस्ट मैचों में 50, 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20 और 17 रन बनाए हैं और उन पर रन बनाने का दबाव बढ़ रहा है. उनके पास खुद को साबित करने के लिए एक और पारी है. दूसरी पारी में विफल रहने पर राहुल को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के सबसे बड़े दावेदार हैं. क्योंकि इन्फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह टीम में राहुल को शामिल करने का फैसला गलत साबित होता दिखाई दे रहा है.