Bharat Express

ननद गई ससुराल तो उसकी भाभी करने लगी नौकरी, स्कूल में ‘सोनम’ को देख भौचक्के रह गए अधिकारी

सोनम सोनी सिर्फ कागजों में शिक्षिका की नौकरी कर रही थी. जबकि, बच्चों को पढ़ाने के लिये उसकी भाभी शुभी सोनी स्कूल में आती थी. पढिए कहां का है यह मामला-

MP Education

एमपी न्यूज.

Madhya pradesh: आपने ऐसे कारनामे तो बहुत सुने ​होंगे ​कि किसी की परीक्षा कोई और देता पकड़ा गया, लेकिन ऐसा कम ही सुना होगा कि ननद अपने ससुराल चली गई तो उसकी जगह भाभी स्कूल में नौकरी करने लगी. मध्यप्रदेश के एक जिले में ऐसा वाकई होते पकड़ा गया है, कहानी जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे –

अधिकारियों ने जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल के तहत आने वाले संकुल केंद्र हटवा खास के प्राथमिक पाठशाला (खाड़ी मुसलमान बस्ती) में एक ऐसी महिला को पकड़ा, जो अपनी भाभी की जगह पर, शिक्षक की नौकरी कर रही थी. महिला की पोल तब खुली जब शिकायत शिक्षा अधिकारी तक पहुंची.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम सोनी सिर्फ कागजों में शिक्षिका की नौकरी कर रही थी. जबकि, बच्चों को पढ़ाने के लिये उसकी भाभी शुभी सोनी स्कूल में आती थी. सोनम सोनी के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने पति के साथ ससुराल में रहती थी. मामला प्रकाश में आने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी विधिक प्रक्रिया में जुट गए हैं.

बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा ने कहा कि इस मामले में संकुल प्राचार्य से जांच करवाई जाएगी. इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, इस मामले में स्कूल के हेडमास्‍टर का कोई बयान सामने नहीं है.

…और इधर, अपनी दोस्त को भेज दिया बोर्ड परीक्षा देने

कुछ दिन पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया था. संदेह होने पर पर्यवेक्षकों ने परीक्षा दे रहे नाबालिग से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया. बताया गया कि फर्जी परीक्षार्थी खुद 10वीं फेल है और अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read