Delhi Metro (फोटो फाइल)
G-20 summit: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. भारत ने मौजूदा समय मे जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 1 लाख से ज्यादा सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और मेट्रो ने नई एडवाइजरी जारी की है. जी20 सम्मेलन के दौरान कई मेट्रो स्टेशनों के VVIP रूट बंद रखे जाएंगे. कई सड़कों भी को बंद किया जाएगा. जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के स्टेशन शामिल हैं. हालांकि मेट्रों स्टेशनों के सिर्फ रूट बदले गए, सेवा बाधित नहीं हुई है. मेट्रो पूरी अपने सुचारू रूप से चलती रहेंगी.
9 और 10 सितंबर को जिन मेट्रो स्टेशनों से आवाजही बंद रहेगी, उनमें मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. वहीं इस दौरान सुप्रीम कोर्ट को भी बंद किया जाएगा, क्योंकि यह कार्यक्रम स्थल के सबसे नजदीक है.
ये मेट्रो स्टेशन सबसे सेंसिटिव
जी20 के मद्देनजर कुछ मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा के लिहाज से काफी सेंसिटिव रखा गया है, जिनमें सुप्रीम कोर्ट और बीकाजी कामा प्लेस धौला कुआं, खान मार्केट और जनपथ शामिल हैं. इसके अलावा इन दो दिन दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं कई रेलवे ने दिल्ली आने वाले कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. नॉर्थन रेलवे के अनुसार, 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेनों की सेवाएं बद की गई हैं. इसके अलावा 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का फैसला किया गया है.
जी20 की तैयारियों को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. सुरक्षा व्यवस्था के इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं कि दश्मन इसके आसपास भी नहीं भटक सकते हैं. कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से सुरक्षित करने कै लिए खास रणनीतियां बनाई गईं हैं. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉड्यूल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को भी संभालने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने के लिए जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क बनाई गई है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.