Bharat Express

Elon Musk ने Mars Mission को लेकर बताया नया ‘गेम प्लान’, जानें कैसे लाखों लोगों को ले जाएंगे मंगल ग्रह पर

Elon Musk ने खुलासा करते हुए Mars Mission को लेकर नया ‘गेम प्लान’ बताया है. मस्क ने X Platform पर पोस्ट करके बताया है कि वह मंगल पर 10 लाख लोगों को ले जाएंगे.

Elon Musk

एलन मस्क

Elon Musk Mars Mission: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने अंतरिक्ष में एक और क्रांतिकारी कदम उठाने की घोषणा की है. एलन मस्क ने हाल ही में अपने लेटेस्ट पोस्ट में Mars Mission को लेकर नया गेम प्लान जारी किया है जिसने दुनियाभर के लोगों को सप्रजराइज कर दिया हैं. उन्होंने यह पोस्ट किसी दूसरे यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए किया है.

पृथ्वी से मंगल ग्रह पर जाएंगे मानव

मस्क का कहना है कि वह एक ऐसी कार्य योजना तैयार कर रहे हैं, जिससे 10 लाख लोगों को पृथ्वी से मंगल ग्रह पर ले जाया जाएगा. एक दिन ऐसा भी आएगा जब मंगल ग्रह के लिए उड़ान देश के ही एक कोने से दूसरे कोने में विमान से जाने जैसी होगी. वहीं एलन मस्क ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हम एक गेम प्लान बना रहे हैं जिससे 10 लाख लोगों को मंगल पर ले जाएंगे. एलन मस्क SpaceX के CEO भी हैं. X प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने लिखा स्टारशिप अब तक का विशाल रॉकेट है और यह मार्स पर ले जाएगा? इसके जवाब में मस्क न पोस्ट किया.

5 साल के भीतर स्टारशिप चंद्रमा ले जाएगा

एलन मस्क ने यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए बताया कि पांच साल से भी कम समय में स्टारशिप चंद्रमा तक जा सकेगी. यह फ्लाइट में सफर करने जैसा होगा. मस्क ने आगे कहा कि मंगल पर रहने के लिए अभी बहुत से काम करने की जरूरत है.लेकिन स्पेस एक्स ड्रैगन स्पेसशिप अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी से अधिकतम दूर-स्थान तक ले जाने में 50 साल से अधिक समय लगा देगी.

ये भी पढ़ें:AI पर एप्पल ने इस तरह मचाया घमासान, दूसरी बड़ी कंपनियां भी नहीं है पीछे

अगले 8 सालों में होगा बहुत कुछ

इससे पहले जनवरी में एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि इंसानों को चांद पर अगले 8 सालों में भेजा जा सकेगा. अब से आठ साल बाद तक हम लोग मंगल ग्रह पर उतर चुके होंगे और चंद्रमा पर भी लोगों को भेजा जा चुका होगा. मानव जाति को मंगल ग्रह पर चंद्रमा आधारित शहर बसाने चाहिए और वहां से आगे के सितारों का सफर तय करना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read