Bharat Express

VIDEO: आपने देखी नदी से कचरा निकालने की तकनीक? समुद्र के पानी को साफ रखने के लिए 1000 नदियों पर लगाए जाएंगे ऐसे इंटरसेप्टर सिस्टम

यूं तो पृथ्वी के 70% से ज्यादा हिस्से पर जलवायु है, महज 30% भूमि है..मगर इसके बावजूद इसी दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग पेयजल को तरसते हैं. समुद्र में कचरा बहुत हो गया है. स्वच्छ जल के लिए जरूरी है नदियाँ साफ की जाएं, इसीलिए शुरू हुई खास पहल —

the ocean cleanup project

द ओशन क्‍लीनअप प्रोजेक्ट से नदियों की सफाई हो रही है.

The Ocean Cleanup Mission: ब्रह्मांड में असंख्‍य गैलेक्‍सी हैं, जिनमें किसी आकाशगंगा (Milky Way) के छोर पर हमारा सौरमंडल है. इस सौरमंडल के 9 ग्रहों में से एक है- पृथ्वी, जहां मानव समेत 84 लाख प्रकार की योनियां अर्थात जीव-जगत है. चाहे ज्ञान के भंडार पौराणिक ग्रंथ हों या आधुनिक विज्ञान (Science), दोनों तरह के विद्वान मानते हैं कि पृथ्वी ब्रह्मांड में अकेला ऐसा ग्रह है जहां जीवन है; आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी…सभी पंच तत्वों का मेल है.

पृथ्वी पर 70% हिस्सा जलीय है, महज 30% भूमि है..मगर इसके बावजूद इसी दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग पेयजल को तरसते हैं. हमारे यहां कहीं स्वच्छ जल व्यर्थ बहता रहता है, वहीं कुछ जगहों पर प्राणियों को दूषित पानी भी नसीब नहीं होता. इंसान हों या जानवर..स्वच्छ पेयजल तो सबको चाहिए. हालांकि, जल को स्वच्छ रखने वाले प्रयास हर कोई नहीं करता, कदापि नहीं करता. यूएन की संस्था और कुछ एनजीओ का आंकलन है कि समुद्र में लगातार कचरा बढ़ रहा है, ये कचरा मानव-बस्तियों से निकलकर नदियों के माध्यम से समुद्र में जाता है.

the ocean cleanup plans to deploy more interceptor systems in 1000 rivers by 2025

पृथ्वी पर जल स्‍वच्‍छ रहे, इसलिए तत्‍पर है द ओशन क्‍लीनअप

बरसात के मौसम के दौरान नदियों में कचरे की भरमार हो जाती है, ऐसी समस्‍या से निपटने के लिए दुनिया में एक प्रभावी संस्‍था है- द ओशन क्‍लीनअप (The ocean cleanup), जिससे कई तरह की तकनीक के जरिए नदियों-तालाबों व समुद्र तटों की सफाई की जा रही है. द ओशन क्‍लीनअप के एक्‍सपर्ट्स कहते हैं कि नदियाँ समुद्र में प्लास्टिक-प्रदूषण का मुख्य स्रोत हैं. वे ऐसी धमनियाँ हैं जो अपशिष्ट पदार्थों को भूमि से बहाकर समुद्र तक ले जाती हैं.

How Can We Clean Up The Ocean? a AIM TO TACKLE PLASTIC In 1000 RIVERS through interceptor systems Watch Video

दुनिया की 1000 नदियों से फैल रहा 80% रिवर प्लास्टिक

द ओशन क्‍लीनअप के शोध के अनुसार, 1000 नदियाँ लगभग 80% रिवर पॉल्‍यूशन के लिए जिम्मेदार हैं. वैसे तो संसार में हजारों नदियां बहती हैं, लेकिन करीब 1 हजार नदियां ऐसी हैं, जिनसे गंदगी बड़ी मात्रा में समुद्र में पहुंचती है. द ओशन क्‍लीनअप अपने खास ‘इंटरसेप्टर्स’ की मदद से नदियों की सफाई करने का प्रयास कर रही है.

How Can We Clean Up The Ocean? a AIM TO TACKLE PLASTIC In 1000 RIVERS through interceptor systems Watch Video

अपने अभियान के तहत मई 2023 के अंत में ग्वाटेमाला के रियो लास वाकास में उन्‍होंने परीक्षण के लिए इंटरसेप्टर बैरिकेड स्थापित किया था. उनके इंटरसेप्टर बैरिकेड में दो बूम होते हैं: पहला- अपस्ट्रीम और दूसरा डाउनस्ट्रीम. एक अपस्ट्रीम दबाव बनाकर अपशिष्ट को खींच लेती है, वहीं दूसरी छलनी की तरह पानी से कचरा अलग कर देती है. यह प्लास्टिक निष्कर्षण के लिए सबसे उपयुक्त और प्रभावी उपाय माना जाता है.

How Can We Clean Up The Ocean? a AIM TO TACKLE PLASTIC In 1000 RIVERS through interceptor systems Watch Video

यह भी पढ़िए: असम की ताजा चाय ने पूरी दुनिया में बनाई अपनी पहचान, पर्यटक यहां के बागानों में जरूर जाया करें- PM मोदी | VIDEO

8 देशों में 15 इंटरसेप्टर तैनात, 2025 तक बड़ा अभियान

द ओशन क्‍लीनअप के वर्तमान में 8 देशों में 15 इंटरसेप्टर तैनात हैं. जो लोग द ओशन क्‍लीनअप के बारे में अधिक जानने या उनका सहयोग करने के इच्‍छुक हैं, वे Theoceancleanup.com पर विजिट कर सकते हैं.

How Can We Clean Up The Ocean? a AIM TO TACKLE PLASTIC In 1000 RIVERS through interceptor systems Watch Video | water on Earth planet

समुद्र के पानी को साफ रखने के लिए इस संस्‍था का 2025 तक 1000 नदियों पर इंटरसेप्टर सिस्टम लगाने का लक्ष्‍य है.

यह भी पढ़िए: जहां जलमग्न हुई थी द्वारका नगरी, PM मोदी ने समंदर में उसी जगह लगाई डुबकी, मोर-पंख लेकर की प्रार्थना VIDEO



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read