Bharat Express

PM मोदी ने किया अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, इसमें 30 हजार मूर्तियां, हर मजहब के लोगों के लिए खुला

BAPS Temple In Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी UAE यात्रा के दूसरे दिन अबू धाबी में 27 एकड़ में तैयार हुए पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. यहां बसंत पंचमी पर सुबह से ही देव-प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह चल रहा था.

UAE Hindu Temple PM Modi

UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन

PM Modi inaugurate Temple In UAE: संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE की राजधानी अबू धाबी में आज PM मोदी ने BAPS मंदिर का उद्घाटन किया. अरब देशों की भूमि पर बना यह पहला हिंदू मंदिर है, जिसके लिए जमीन अबू धाबी के प्रिंस ने दान की और मंदिर को बनाने में हर मजहब के लोग शामिल रहे. अब हर मजहब के लोगों के लिए यह मंदिर खुला रहेगा.

इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) ने करवाया है. यह वही संस्था है, जिसने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर बनवाया था. अबू धाबी में बने मंदिर में परब्रह्म-परमेश्वर समेत देवी-देवताओं की हजारों मूर्तियां स्थापित की गई हैं. मूर्तियों की संख्या 30 हजार बताई जा रही है. उनके पत्थरों की नक्काशी राजस्थान में की गई थी.

PM Modi UAE Hindu Temple

इस मंदिर की लागत 700 करोड़ रुपए आई है. इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को यूएई पहुंचे. आज बसंत पंचमी के अवसर पर उन्होंने पहले मंदिर प्रांगण में पूजा की. उसके बाद अन्य अनुष्ठानों में हिस्सा लिया.

PM Modi UAE Hindu Temple

PM मोदी ने फीता काटकर किया मंदिर का उद्घाटन

PM मोदी ने मंदिर का उद्घाटन फीता काटकर किया. मंदिर के उद्घाटन के बाद वहां आरती की गई. इसे वैश्विक आरती कहा गया क्योंकि इसी समय पर UAE के साथ भारत और कई दूसरे देशों के BAPS मंदिरों में भी आरती की गई.

PM Modi UAE Hindu Temple

यह भी पढ़िए: रामलला के दर्शन को अयोध्‍या में उमड़ रहा जनसैलाब, CM योगी ने सुव्‍यवस्‍था कराईं, पुलिस-प्रशासन मुस्‍तैद PHOTOS

हर मजहब के लोग कर सकते हैं दर्शन

BAPS के स्वामी अक्षर वत्सल ने कहा कि यह मंदिर सभी मत-मजहब के लोगों में पूजनीय होगा. यहां भारत, खाड़ी देशों, इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फ्रांस और अफ्रीका से भी भक्त आ रहे हैं. इस मंदिर में लोहे या स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़िए: इस्लामी-सनातनी संस्कृति का मेल: अरब प्रायद्वीप की भूमि पर तैयार पहला हिंदू मंदिर दिखता है ऐसा, बसंत पंचमी पर उद्घाटन; तस्वीरों से कीजिए दर्शन

स्तंभ से लेकर तक छत तक नक्काशी

BAPS स्वामीनारायण मंदिर के संत ब्रह्मविहरिदास स्वामी ने कहा, “रेगिस्‍तानी धरा पर यह मंदिर प्राकृतिक प्रेम और प्राकृतिक मित्रता से अस्तित्‍व में आया है.” मंदिर परिसर के आधे हिस्से में पार्किंग है, और यहां दर्शनार्थियों के लिए अन्‍य सुविधाएं भी हैं. इसके स्तंभ से लेकर तक छत तक नक्काशी की गई है.

Hindu Mandir BAPS Temple UAE

Bharat Express Live

Also Read