Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध फिर से हिंसक हो गया है. शनिवार को यूक्रेन के हमले में रूस में 21 लोगों की मौत हो गई. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा 111 लोग घायल बताये जा रहे हैं. यह हमला को रूस के बेलगोरेद शहर में हुआ है. जो यूक्रेन की सीमा से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है. यह खार्कीव, लुहांस्क, सूमी इलाकों से सटा हुआ है. इससे कुछ दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में यूक्रेन के 41 लोगों की मौत हो गई थी. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह साल 2022 में शुरू हुए युद्ध का सबसे बड़ा हमला था.
वहीं यूक्रेन के अटैक को रूस ने कस्टर बम से हमला बताया है और इसे आतंकी हमले कहा है. रूस के मुताबिक, यह यूक्रेन की सोची समझी साजिश है जिससे की आम नागरिकों को निशाना बनाया जा सके. इसके साथ अब इस मुद्दे पर चर्चा के लिए यूएनएससी की बैठक बुलाई गई है. ये ड्रोन रूस के मॉस्को, ब्राइंस्क, ओरिओल और कुर्स्क इलाके की तरफ बढ़ रहे थे. वहीं, मंत्रालय की एयरक्राफ्ट यूनिट ने दावा किया है कि उन्होंने शुक्रवार को भी बेलगोरेद शहर पर दागे गए 13 यूक्रेनी रॉकेट तबाह किए थे.
इसके अगले ही दिन यानी 30 दिसंबर को रूस के रक्षा मंत्री ने दावा किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के मैरींका शहर को अपने कब्जे में ले लिया है. यानी हालात सुधरने के बदले बिगड़े हैं.
– भारत एक्सप्रेस
IIT बाबा ने अचानक क्यों छोड़ा महाकुंभ? खुद बताई हैरान करने वाली सच्चाई
इन सबसे आमिर देशों में कितने साल तक जीते हैं लोग, जानें क्या कहती है रिपोर्ट?
यहां जानें पीरियड्स के दौरान महिलाएं कैसे कर सकती है Mahakumbh में स्नान?
मंगल ग्रह पर कोई बच्चा पैदा हुआ तो क्या वो पृथ्वी पर जन्मे बच्चे से अलग होगा? जानें
आपको मालूम है महिलाएं कैसे बनती हैं नागा साध्वी? यहां पर जान लीजिए
हिंदू या मुस्लिम… देश में कौन-से मजहब के लोग देते हैं सबसे ज्यादा तलाक?
आपको मालूम है Mahakumbh में कौन-सा है सबसे बड़ा अखाड़ा? यहां जान लीजिए
जब बंटवारे में इस किताब के हुए थे 2 टुकड़े, पहला पाक तो दूसरा भारत को मिला
क्या आप जानते हैं महाकुंभ में कितने अखाड़े होते हैं? जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत
HC से शिखर धवन को मिली क्या बड़ी राहत, तस्वीरों का किया इस्तेमाल तो खैर नहीं!
जानें कितना खतरनाक है हेक्सा ब्लेड, जिससे Saif Ali Khan पर किया गया हमला?
वो जानवर जो बिना कानों के भी सुन लेता है आवाज, आपको मालूम है इसका नाम
क्या किसी बम की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानें आखिर कितने सालों तक रहता है एक्टिव
सैफ अली खान अपने घर की सिक्योरिटी पर खर्च करते हैं इतने पैसे, जान उड़ जाएंगे होश
आपको मालूम है भारत की नागरिकता वाले सर्टिफिकेट पर किसके होते हैं साइन? जानें
आपको मालूम है ताजमहल किसने डिजाइन किया था? 99% लोग नहीं जानते होंगे नाम
कैसे और कितने साल बाद होती है एफिल टॉवर की पेंटिंग, जानें कितना आता है खर्च?
वो हीरो जिसकी मौत पर 30 लोगों ने की थी आत्महत्या, 21 घंटे खड़ी रही थीं जयललिता
भारत का वो राज्य जहां पर हैं सबसे ज्यादा सांप, क्या आपको मालूम है यहां का नाम
आपको मालूम है भूकंप आने के बाद कितनी तीव्रता पर गिरने लगती हैं बिल्डिंग? जानें
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.