धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बौखलाया चीन
China on Article 370: जम्मू कश्मीर में धारा 370 को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान तो बौखलाया ही हुआ है. वहीं अब चीन को भी मर्ची लगना शुरू हो गई है. चीन ने एक बार फिर से लद्दाख पर अपना दावा किया है. इसके साथ ही चीन ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि इससे तथ्य नहीं बदल जाएंगे. उसने कहा कि भारत-चीन सीमा के पश्चिमी इलाके पर हमारा अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन ने कभी भी तथाकथित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को मान्यता नहीं दी है. यह भारत का एकतरफा और गैर-कानूनी फैसला है.
चीनी प्रवक्ता माओ ने आगे कहा कि भारत की अदालत के फैसले से तथ्य नहीं बदल जाएंगे. हम लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर नहीं मानते हैं. पश्चिमी इलाके पर हमारा अधिकार है.
इस्लामी सहयोग संगठन को भी लगी मर्ची
चीन के अलावा मुस्लिम देशों की इस्लामी सहयोग संगठन ने भी भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने भी भारत की शीर्ष अदालत को मानने से इंकार कर दिया. संगठन ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ हैं. भारत ने अंतरराष्ट्रीय तौर पर विवादित इलाके में बदलाव किया है. वहीं भारत सरकार ने भी ओआईसी संगठन के बयान की कड़ी आलोचना की है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओआईसी ये सब आतंक को बढ़ावा देने वाले देश के कहने पर चल रहा है, इसलिए ओआईसी की कार्रवाई संदिग्ध हो जाती है. निश्चित तौर पर भारत ने बिना लिए पाकिस्तान पर हमला बोला है.
वहीं पाकिस्तान ने भी सुप्रीम के फैसले के बाद अपनी जुबान पर लगाम लगा लिया था. पाकिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री जलिल अब्बास जिलानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून भारत के फैसले को मान्यता नहीं देती है. ये एक तरफा फैसला है और कानूनी तौर पर सटीक नहीं बैठता है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.