Bharat Express

‘PM मोदी को डराया या धमकाया नहीं जा सकता’, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ, जानें China पर क्या कहा?

President putin latest news today: दुनिया के सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में चौंकाने वाली खबरें पश्चिमी देशों की मीडिया दिखाती रही है. उन्‍होंने अभी भारत और चीन को लेकर टिप्‍पणी की.

Putin And Modi

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारतीय पीएम मोदी के साथ.

India Russia Relations: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी खुद रूस और भारत के रिश्तों की गारंटी हैं. पीएम मोदी को राष्ट्रीय हितों के विपरीत फैसले लेने के लिए डराया या धमकाया नहीं जा सकता.

पुतिन रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित 14वें VTB इन्वेस्टमेंट फोरम ‘रशिया कॉलिंग’ में बोल रहे थे. ‘रशिया कॉलिंग’ में पुतिन ने कहा- भारत सरकार के समक्ष जब राष्ट्रीय हितों की रक्षा की बात आती है तो पीएम मोदी के सख्त रूख की तारीफ की जाती है. मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मोदी को ऐसे कोई भी काम करने, कदम उठाने और निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर किया जा सकता है, जो भारत और भारतीय लोगों के खिलाफ हो.

‘रूस और भारत के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे’

रूसी मीडिया स्पूतनिक के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने मॉस्को में आयोजित 14वें VTB इन्वेस्टमेंट फोरम ‘रूस कॉलिंग’ में PM मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रूस और भारत के रिश्ते लगातार डेवलप हो रहे हैं और इसकी गारंटी पीएम मोदी की नीति है.’ पुतिन बोले- मैं ईमानदारी से कहूं तो कभी-कभी भारतीयों के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा पर पीएम मोदी के सख्त रूख से मुझे भी हैरानी होती है.’

यह भी प​ढ़ें: ‘रूस के राष्ट्रपति बिल्कुल ठीक हैं…’, कार्डियक अरेस्ट की खबर को क्रेमलिन ने बताया झूठ, दावा- बेड के पास पड़े मिले थे पुतिन

भारत के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने चीन से दोस्‍ती के बारे में भी बोला. चीन पर पुतिन ने कहा- हम उनका साथ देते रहेंगे.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read