Bharat Express

Vladimir Putin: ‘रूस के राष्ट्रपति बिल्कुल ठीक हैं…’, कार्डियक अरेस्ट की खबर को क्रेमलिन ने बताया झूठ, दावा- बेड के पास पड़े मिले थे पुतिन

President putin latest news today: दुनिया के सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में कई चौंकाने वाली खबरें पश्चिमी देशों की मीडिया में आई हैं. पुतिन को पार्किंसन होने का दावा किया गया…अब रूस ने अफवाहों पर जवाब दिया है.

VLADIMIR PUTIN

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Russia News: पश्चिम एशिया में छिड़ी इजरायल हमास की जंग के बीच आज सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में कई अफवाह उड़ने लगीं. क्रेमलिन के एक पूर्व अधिकारी का हवाला देकर पश्चिमी देशों की मीडिया ने खबरें चला दीं, कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कार्डियक अरेस्ट आ गया है. कहा गया कि पुतिन अपने बेडरूम में जमीन पर पड़े मिले थे, इसके बाद उन्हें स्पेशल मेडिकल फेसेलिटी में ले जाया गया.

पुतिन के बारे में फैली ऐसी अफवाहों को रूसी सत्‍ता के केंद्र क्रेमलिन ने खारिज कर दिया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने अभी पत्रकारों के साथ एक ब्रीफिंग के दौरान पुतिन के सेहतमंद होने की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा- राष्ट्रपति पुतिन एकदम स्वस्थ हैं. उन्होंने साथ ही उन दावों का खंडन किया कि राष्ट्रपति बॉडी डबल्स का उपयोग करते हैं. पेसकोव ने हंसते हुए इसे बेतुका करार दिया.

musam8ho_putin-reuters_625x300_23_December_22

क्रेमलिन के एक पूर्व अधिकारी ने फैलाई थी अफवाह

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि व्लादिमीर पुतिन को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह अपने कमरे की फर्श पर गिरे पाए गए. इसका दावा क्रेमलिन के एक अंदरूनी सूत्र द्वारा चलाए जा रहे टेलीग्राम चैनल के पोस्ट में किया गया था. डेली मेल के मुताबिक, क्रेमलिन के एक पूर्व अधिकारी ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पुतिन को कार्डियक अरेस्ट आने का दावा किया था. बहरहाल, अब इस दावे को रूसी सरकार की तरफ से खारिज कर दिया गया है.

यह भी पढ़िए: Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जारी जंग में किसके साथ रूस? पुतिन ने इस देश को धो डाला!

क्‍या कैंसर-पार्किंसंस जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पुतिन?

पुतिन के बारे में पहले भी कई अफवाह उड़ी हैं. पिछले साल पश्चिमी देशों की मीडिया में ये खबरें दिखाई गईं कि पुतिन (71) कैंसर और पार्किंसंस सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. दिसंबर 2022 में एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं और वह मॉस्को में अपने ऑफिशियल रेजिडेंस की सीढ़ियों से गिर गए थे. हालांकि, क्रेमलिन ने लगातार ऐसी अफवाहों का खंडन किया है. अप्रैल 2023 में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पुतिन को कैंसर होने की खबरों को “काल्पनिक और झूठ” बताकर खारिज कर दिया था.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read