Bharat Express

Heavy Rainfall: बाढ़-बारिश से मचे हाहाकार के बीच PM मोदी ने उत्तराखंड और हिमाचल के मुख्यमंत्रियो से की बात, दिया हर संभव मदद का भरोसा

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की है. दोनों से राज्यों में भारी बारिश से हुए नुकसान के बारे में चर्चा की.

heay railfall

पीएम मोदी ने बाढ़ के हालातों पर दोनों राज्यों की मुख्यमंत्रियों से की बात

Monsoon Heavy Rains: देशभर में लगातार हो रही बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में नदियां खतरे के निशान पर बह रही हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. हिमाचल और उत्तराखंड में तो बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं. कई जगह गाड़ियां पानी में बहती हुई नजर आ रही हैं.

वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की है. दोनों से राज्यों में बारिश से संबंधित स्थिति के बारे में चर्चा की. पीएम ने प्रभावित राज्यों को भारत सरकार की ओर से हरसंभव मदद और समर्थन का आश्वासन दिया है.

पीएम ने दिया मदद का भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बारिश से होने वाले नुकसान को लेकर बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक, पीएम ने भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली और पूरी मदद का भरोसा दिया है. बता दें कि हिमाचल में बारिश से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कई जिलों में जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 92 लोग जख्मी हुए हैं. प्रदेश में आई इस आपदा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- मानसून 2023 Live Updates: भारी बारिश से त्राहिमाम! उखड़े पेड़ और बही गाड़ियां, कई नदियों के जलस्तर ने खतरे के निशान को किया पार

उत्तराखंड के सीएम से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी फोन पर बात की है. पीएम ने उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में जान-माल और फसलों की क्षति, सड़कों की स्थिति, चार धाम यात्रा, कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही उन्हें एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन द्वारा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहकर किए जा रहे बचाव कार्यों के बारे में अवगत कराया. जिसके बाद पीएम ने मदद का भरोसा दिया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read