Uttarakhand News: उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर स्थित गवर्मेंट डिग्री कॉलेज सितारगंज में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका आयोजन लंदन स्थित एलेरा कैपिटल ग्रुप के चेयरमैन एवं सीईओ राजभट्ट ने कराया. जिसमें उत्तराखंड के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया गया.
गवर्मेंट डिग्री कॉलेज सितारगंज में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे. इस दौरान स्टेपएप और पेस—आईआईटी एंड मेडिकल (STEPAPP & PACE/IIT & MEDICAL) के फाउंडर एवं सीईओ प्रवीण त्यागी ने भी सराहनीय कार्य किया.
बता दें कि राजभट्ट मूलत: चंपावत के रहने वाले हैं. वह लंदन में एक सफल व्यवसायी हैं. अब वह उत्तराखण्ड में शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
राजभट्ट जागरूकता कार्यक्रम करने, गरीबों की मदद करने, शिक्षा प्रदान करने एवं बच्चों की देखभाल की मुहिम से जुड़े रहे हैं. वे यूनाईटेड किंगडम की राजधानी लंदन में रहे हैं.
इन दिनों राजभट्ट भारत में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्य कर रहे हैं. लंदन में उनकी संस्था एलेरा कैपिटल है. वे एलेरा कैपिटल ग्रुप के चेयरमैन एवं सीईओ हैं.
नवंबर में राजभट्ट सीआईएमएस देहरादून पहुंचे, जहां वह अपने स्कूली जीवन एवं सामाजिक क्रियाकलापों को लेकर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए. वहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा था कि किसी विषय को रटना पढ़ाई नहीं है, बल्कि प्रयोगों के साथ की गई पढ़ाई जीवन में आगे बढ़ाने का कार्य करती है.
उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर स्थित गवर्मेंट डिग्री कॉलेज सितारगंज में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राजभट्ट बच्चों से खूब बतियाए. उन्हें आगे बढ़ने के गुर सिखाए.
गवर्मेंट डिग्री कॉलेज सितारगंज में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और अन्य हस्तियां मौजूद रहीं.
राजभट्ट का जुड़ाव सामाजिक सरोकारों से रहा है. वह लंबे समय से जनसेवा के कार्यों में तल्लीन रहे हैं.
उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर स्थित गवर्मेंट डिग्री कॉलेज सितारगंज में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
- एलेरा कैपिटल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ राज भट्ट के बारे में जानने के लिए उनकी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं— elaracapital.com