Bharat Express

‘नीतीश कुमार ने इस्तीफा नहीं दिया..न ही किसी ने समर्थन वापस लिया’, बोले BJP प्रदेशाध्यक्ष, जानें अब तक क्‍या हुआ

Bihar News: बिहार में नीतीश-लालू का साथ हाशिए पर आ गया है. लालू यादव की पार्टी राजद और नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू के गठबंधन में तल्‍खी चरम पर पहुंच गई है. दोनों ओर से तीखे बयान आ रहे हैं. भाजपा की नजर नीतीश के फैसले पर बनी हुई है.

Bihar Nitish kumar sushil modi Lalu yadav tejashwi

बिहार में सीएम नीतीश कुमार, भाजपा नेता सुशील मोदी, सम्राट चौधरी और लालू, तेजस्वी यादव

Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश-लालू का साथ हाशिए पर आ गया है. लालू यादव की पार्टी राजद और नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू के गठबंधन में फूट पड़ गई है, और ऐसे में दोनों ओर से तल्‍ख टिप्‍पणियां की जा रही हैं. खबर है कि 28 जनवरी की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दे सकते हैं. इसके अलावा, वह भाजपा के सहयोग से वहां नई सरकार बना सकते हैं.

कुछ नेता जहां बिहार की ताजा राजनीतिक स्थिति पर आगे की रणनीति तय करने में जुटे हैं, वहीं कुछ नेताओं का जोर महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल करने पर है. आज शाम को बिहार में JDU कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसके बाद ये कहा जाने लगा कि नीतीश कुमार रविवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे. यह भी खबरें चल रही हैं कि नीतीश राज्यपाल से कल ही नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाने को कहेंगे.

आज बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का रात के समय एक बयान आया, उन्‍होंने नीतीश-लालू की पार्टियों के गठबंधन से जुड़े सवाल पर कहा, “न नीतीश कुमार ने कोई इस्तीफा दिया है और न ही किसी ने कोई समर्थन वापस लिया है.” सम्राट चौधरी बोले कि “भाजपा यह जानना चाहती है कि बिहार की स्थिति क्या है, जब पार्टी यह जानेगी तभी तो कोई फैसला लेगी.”

Tejashwi Yadav Nitish Kumar

खेला तो होगा…जो स्थिति बिहार में पैदा हुई है- हरि साहनी

भाजपा नेता हरि साहनी ने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर कहा, “खेला तो होगा… जो स्थिति (बिहार में) पैदा हुई है, उसमें कुछ न कुछ नतीजे निकलेंगे. लेकिन क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता”. वहीं, भाजपा की महिला नेता रेणु देवी बोलीं, “मुझे कुछ नहीं पता. मैं तो संगठन के लिए काम करती हूं और संगठन के अलावा मुझे और कुछ नहीं पता. हम यहां संगठन के काम के लिए आए हैं.”

हमारे बीच लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई- भाजपा नेता

बिहार की राजनीतिक स्थिति और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “यह संगठनात्मक बैठक थी…लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई…पार्टी नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, पार्टी उसका स्वागत करेगी.”

यह भी पढिए- क्या बिहार में टूट गया जदयू-राजद का गठबंधन? शाम 7 बजे CM हाउस में जुटेंगे MLA, तेजस्‍वी बोले- ‘हमारे लिए नीतीश कुमार आदरणीय थे…’

लालू के बेटे तेजस्‍वी बोले- असली खेला होना अभी बाकी है

इधर, पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि असली खेला होना अभी बाकी है. उन्‍होंने कहा कि “नीतीश हमारे आदरणीय थे, हैं और रहेंगे. जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया.” इस दौरान तेजस्वी के पिता लालू ने भी अपने मंत्रियों से कहा- इस्तीफा नहीं दें.

नीतीश ने कहा था, हम मिट्टी में मिल जाएंगे- शिवानंद तिवारी

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार में मची सियासी हलचल के बीच राजद की मीटिंग को लेकर कहा, “इस बारे में लालू यादव या तेजस्वी यादव ही बता सकते हैं… जिनके बारे में उन्होंने (नीतीश कुमार) कहा कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे पर वहां (NDA) नहीं जाएंगे, RSS मुक्त देश बनाएंगे…तो वे कैसे अब यह हिम्मत कर रहे हैं. हमने आज भी उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.”

राजद की बैठक हुई है, लालू ही लेंगे कोई फैसला- मनोज झा

वहीं, तेजस्‍वी के करीबी एक RJD नेता मनोज झा ने बताया कि उनके यहां अभी पार्टी की बेठक हुई है. मनोज झा बोले, “हमारे बीच अभी बैठक बहुत सकारात्मक हुई, वहां अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई…बैठक में समकालीन राजनीति में चल रहे मुद्दों पर चर्चा हुई. उस बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया.”

यह भी पढिए- बिहार में बनेगी नई सरकार…? भाजपा विधायक और सांसद करेंगे पटना में सुबह 10 बजे मीटिंग, CM नीतीश देंगे इस्‍तीफा!



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read