रवि तेजा, रजनीकांत
Rajinikanth Lal Salaam Box Office Collection: साल 2024 में 9 फरवरी फिल्मों के लिए काफी शानदार रहा. जहां कुल चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिनमें से एक बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर-कृति सेनन के तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया शामिल है. वहीं साउथ की बात करें तो साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. गुंटूर कारम और हनुमान ने भी शानदार कलेक्शन किया. लेकिन अब दो बड़े साउथ सुपरस्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर देने आ रहे हैं.
‘लाल सलाम’ को ‘ईगल’ ने चटाई धूल चटाने
रजनीकांत ने साल 2024 में उनकी बेटी के निर्देश में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म ईगल से टक्कर मिल रही है. दोनों फिल्मों की कमाई के आकड़े भी सामने आ गए है. लाल सलाम के 2 दिनों के आकड़े के बारे में बात करें तो फिल्म ने 6.55 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं रवि तेजा की फिल्म ईगल ने 2 दिन में 10.95 करोड़ कमा लिए हैं. वे बॉक्स ऑफिस की रेस में काफी आगे चल रहे हैं.
2 दिन में कमा डाले इतने
बता दें कि रजनीकांत की बेटी निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ में पिता रजनीकांत का एक्सटेंडेड कैमियो दिखाया गया है. लेकिन फिल्म में उनका रोल काफी अहम है. वहीं फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन करीब 3 करोड़ की कमाई की. इस लिहाज से फिल्म के दो दिनों का कुल कलेक्शन 6.55 करोड़ हो गया. ऐसी उम्मीद है कि फिल्म रिलीज के तीसरे दिन तेज रफ्तार पकड़ सकती है.
View this post on Instagram
वहीं बात करें रवि तेजा की फिल्म ‘ईगल’ तो इस फिल्म का कलेक्शन लाल सलाम से बेहतर जा रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में 11 करोड़ के करीब कमा लिए हैं. ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 6.20 करोड़ कमाए थे वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
क्या है ‘ईगल’ की कहानी
रवि तेजा की फिल्म ‘ईगल’ की कहानी एक कॉन्ट्रेक्ट किलर सहदेव वर्मा की है. फिल्म ‘ईगल’ कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी है. फिल्म में काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन, विनय राय, नवदीप और मधु भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि ‘ईगल’ सिर्फ तेलूगू और हिंदी भाषा में ही पर्दे पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को अभी हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है. इसके बावजूद ‘ईगल’ का कलेक्शन ‘लाल सलाम’ से ज्यादा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.