Bharat Express

वामपंथियों को जीत मिली तो फिर नक्सलवाद आ जाएगा, ये केवल बंदूक की भाषा समझते हैं: बिहार में गरजे अमित शाह

अमित शाह ने विपक्ष को घेरते हुए लोगों से पूछा कि आपको लालू का जंगलराज चाहिए या मोदी का गरीब कल्याण। उन्होंने चुनाव परिणाम की चर्चा करते हुए दावा किया कि अब तक हुए चुनाव में एनडीए 310 पार कर चुका है

Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.

Amit Shah Rally In Bihar: बिहार के आरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर आरा से भाकपा (माले) जीत गया तो नक्सलवाद फिर आ जाएगा. लेफ्ट वाले केवल बंदूक की भाषा समझते हैं.

अमित शाह बोले— “भाइयों बहनों…आपके पास दो विकल्प हैं, एक तरफ जंगलराज वाले भ्रष्टाचारियों का गठबंधन हैं और दूसरी तरफ पारदर्शिता से गरीब कल्याण करने वाली मोदी सरकार है.” विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने लोगों से पूछा कि आपको लालू का जंगलराज चाहिए या मोदी का गरीब कल्याण?

‘अब तक चुनाव में एनडीए 310 पार कर चुका’

अमित शाह ने चुनाव परिणाम की चर्चा करते हुए दावा किया कि अब तक हुए चुनाव में एनडीए 310 पार कर चुका है. दूसरी ओर इंडी गठबंधन वाले मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहते हैं. आप हमें 400 पार करा देंगे तो मुस्लिम आरक्षण रद्द करके पिछड़ा-अति पिछड़ा को देने का काम भाजपा करेगी.

‘राहुल और लालू के गठबंधन का सूपड़ा साफ हो चुका’

अमित शाह ने कहा कि बिहार में राहुल और लालू के गठबंधन का सूपड़ा साफ हो चुका है. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, लालू यादव और ममता बनर्जी पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं. जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, दलित, आदिवासी और पिछड़ा-अति पिछड़े के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता.

Amit Shah In Telangana

‘लालू के दोनों लाल बिहार में मंत्री बने, बेटी सांसद बनी’

अमित शाह ने परिवारवाद पर लालू यादव को घेरते हुए कहा, “लालू यादव का पूरा जीवन परिवार के लिए ही गया. यहां यादव समाज भी गलत मुगालते में है. लालू के दोनों लाल बिहार में मंत्री बने. एक पुत्री राज्यसभा सांसद बनी. राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. राबड़ी देवी के दोनों भाई को भी मंत्री और सांसद लालू यादव ने बनाया. आपके लिए लालू यादव के पास कोई जगह नहीं है.”

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव को पिछड़ों के लिए सम्मान होता तो कर्पूरी ठाकुर को कब का भारत रत्न मिल गया होता. पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पिछड़ों का सम्मान किया है.

सातवें चरण के तहत एक जून को होगा मतदान

बता दें कि आरा लोकसभा सीट पर सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होना है. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आरके. सिंह और भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के बीच माना जा रहा है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read