Bharat Express

‘पहले मतदान फिर जलपान’, CM योगी की आमजन से अपील- रामराज्य की संकल्पना को साकार करने के लिए वोट जरूर दें

लोकसभा चुनाव का 7वां चरण उत्तर प्रदेश के लिए बेहद अहम है. इस चरण में वाराणसी से पीएम मोदी खुद चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि गोरखपुर में भी मतदान होना है, जो सीएम योगी का अपना क्षेत्र है.

CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर देश और प्रदेश के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की. सीएम योगी ने आमजन के लिए कहा कि आपका अमूल्य वोट आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा.

बता दें कि सातवां चरण उत्तर प्रदेश के लिए बेहद अहम है. इस चरण में वाराणसी से पीएम मोदी खुद चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि गोरखपुर में भी मतदान होना है, जो सीएम योगी का अपना क्षेत्र है.

cm yogi In Mathura

वोट आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार

सीएम योगी ने कहा, “शनिवार को लोकसभा चुनाव का सातवां चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि ‘आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत’ के निर्माण और ‘रामराज्य’ की संकल्पना को साकार करने के मकसद से मतदान जरूर करें. आपका एक वोट आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा. इसलिए, पहले मतदान, फिर जलपान.”

देश भर में 1 जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

शनिवार यानी एक जून को देश भर में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी मतदान होना है. यूपी की जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अ0जा0), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (अ0जा0) शामिल हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read