दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव—2024 में जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार देर शाम को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने अपनी स्पीच की शुरूआत ‘भारत माता की जय’ और ‘जय जगन्नाथ’ से की. उन्होंने चुनाव में मिली जीत के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधित में कहा- ‘इस आशीर्वाद के लिए मैं समस्त देशवासियों का ऋणी हूं. आज बड़ा मंगल है. इस पावन दिन एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है.’
पीएम मोदी ने कहा- “देशवासियों ने भाजपा पर एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है. आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये सबका साथ, सबका विकास मंत्र की जीत है.” प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का भी नाम लिया.
मैं देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा: PM
पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की प्रशंसा की. उन्होंने कहा— “भाइयों बहनों… ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. मैं आज देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता से संपन्न कराया. करीब 100 करोड़ मतदाता, 1 करोड़ मतदान कर्मी, 11 लाख बूथ इतनी प्रचंड गर्मी में कर्मियों ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया.”
‘हमारे जैसे चुनाव का दुनिया में कहीं कोई उदाहरण नहीं’
पीएम मोदी बोले— “हमारे सुरक्षा कर्मियों ने अपने कर्तव्य भाव का शानदार परिचय दिया. भारत के चुनाव प्रोसेस…चुनाव के इस सिस्टम और क्रेडिबिल्टी पर हर भारतीय को गर्व है. हमारे जैसे चुनाव का दुनिया में कहीं कोई उदाहरण नहीं है. मैं ओपिनियन मेकर्स को कहूंगा कि लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया की ताकत है.”
‘सभी की भागीदारी के बिना लोकतंत्र की सफलता संभव नहीं’
पीएम ने कहा— “इस बार भारत में जितने लोगों ने मतदान किया. वह दुनिया के अन्य लोकतांत्रिक देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है. जम्मू कश्मीर ने रिकॉर्ड मतदान करके दुनिया में भारत को बदनाम करने वालों को आइना दिखा दिया है. मैं देश भर के सभी दलों, सभी उम्मीदवारो का अभिनंदन करता हूं. सभी की भागीदारी के बिना लोकतंत्र की सफलता संभव नहीं है.”
‘कई राज्यों में हमें बड़ी जीत मिली, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ’
पीएम मोदी बोले— “इस चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है. राज्यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए वहां पर एनडीए को भव्य विजय मिली. अरुणाचल प्रदेश आंध्र प्रदेश सिक्किम या ओडिशा हो. इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. शायद उन्हें जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया होगा. भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है. लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.”
पीएम मोदी की पूरी स्पीच सुनने के लिए देखें ये वीडियो-
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.