Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: चेहरों के चयन में BJP से पिछड़ी सपा, कई सीटों पर आखिरी समय में खेला जाति-कार्ड; जो पहले विधायक थे..उनसे भरवाया लोकसभा चुनाव का पर्चा

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश की 62 और मध्यप्रदेश की एक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है. हालांकि, उम्मीदवारों की घोषणा के मामले में उसे काफी दिक्कतें आई हैं —

akhilesh Yadav news

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

Samajwadi Party candidates For Lok Sabha: उत्तर प्रदेश में कई बार सरकार बना चुकी समाजवादी पार्टी अब I.N.D.I.A. अलायंस का हिस्सा है, यहां सीटों के बंटवारे के दौरान उसे कई सीटें कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए देनी पड़ीं. इस बार ये पार्टी उत्तर प्रदेश की 62 और मध्यप्रदेश की एक लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में है. मगर, उम्मीदवारों की घोषणा के मामले में ये भाजपा से पिछड़ गई है.

सपा में जी-मर्जी, मेरठ में बदलने पड़े तीन-तीन चेहरे

अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने मेरठ, बदायूं, बिजनौर, बागपत, मोहनलालगंज, खजुराहो, सम्भल और गौतमबुद्ध नगर सीट पर अपने उम्मीदवारों को बदला है. मेरठ में भानु प्रताप की जगह अतुल प्रधान और अब अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.

st hasan akhilesh

समाजवादी पार्टी की हालिया गतिविधियों पर नजर डालें तो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों के बदलाव के कई नाटकीय घटनाक्रम हुए. एक बदलाव मुरादाबाद में देखने को मिला..जब एसटी हसन के नामांकन करने के बाद रुचिवीरा ने समाजवादी पार्टी के सिम्बल को जमाकर नामांकन किया. वहीं, अखिलेश यादव ने एसटी हसन के नामांकन को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मान्य करने के लिए फॉर्म बाद में जारी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अंतत: मुरादाबाद से रुचिवीरा ही समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी घोषित हो गईं.

‘मैं पंडित हूँ…खीर खाता रहता हूँ’- बागपत के सपा प्रत्याशी

बागपत लोकसभा सीट की बात करें तो यहां समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए मनोज चौधरी की जगह अब अमरपाल शर्मा (Amarpal Sharma) को प्रत्याशी बनाया है. अमरपाल शर्मा गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र विधायक (MLA) रह चुके हैं. इस बार उन्होंने सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर नॉमिनेशन किया है. नॉमिनेशन के बाद मीडिया से बातचीत में जयंत चौधरी के खीर खाने के बयान पर पर पलटवार करते हुए अमरपाल शर्मा ने कहा मैं पंडित हूँ…खीर खाता ही रहता हूँ.

इन लोकसभा क्षेत्रों में भी बदले गए सपा के चेहरे

समाजवादी पार्टी ने यूपी में बिजनौर सीट से यशवीर सिंह की जगह पर दीपक सैनी, मोहनलालगंज से सीएल वर्मा की जगह आरके चौधरी, मध्य प्रदेश की खजुराहो से मनोज यादव की जगह मीरा यादव, सम्भल से शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद उनकी जगह उनके पौत्र जियाउर्रहमान, गौतमबुद्धनगर से पहले डॉ. महेंद्र नागर की जगह राहुल अवाना को फिर राहुल अवाना की जगह महेंद्र नागर, बदायूं में धर्मेंद्र यादव की जगह शिवपाल यादव को प्रत्याशी बनाया, लेकिन अब आदित्य यादव को वहां से प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read