Bharat Express

हमारी सरकार दुनिया में पहली ऐसी सरकार होगी जो युवाओं को अप्रेंटिस का अधिकार देगी, हम न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये रोजाना कर देंगे: राहुल गांधी

Rahul Gandhi News: आज राहुल गांधी ने अपने बयान की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आलोचना किए जाने पर कहा कि यह कोई नहीं कह रहा कि गरीबी एक बार में खत्म हो जाएगी, लेकिन हम इसके लिए ठोस प्रयास तो कर ही सकते हैं.

rahul gandhi congress party

राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी आज कर्नाटक पहुंचे, वहां उन्होंने मांड्या में जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए प्रतिदिन कर दी जाएगी.

राहुल गांधी ने कर्नाटक के मांड्या में बुधवार को बड़ा दावा करते हुए कहा— “भाइयों..बहनों…हमारी सरकार दुनिया की पहली सरकार होगी जो अप्रेंटिस का अधिकार अपने युवाओं को देने जा रही है. भारत में हम 400 रुपए प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी करेंगे. साथ ही मनरेगा योजना को हम गांवों के साथ शहरों में भी लागू करेंगे.”

हम गरीबी हटाने के लिए काम करेंगे— कांग्रेस सांसद

कर्नाटक के मांड्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि मेरी दादी ने देश में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था. अब मैं कह रहा हूं कि हम गरीबी हटाने के लिए काम करेंगे. राहुल गांधी ने अपने बयान की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आलोचना किए जाने पर कहा— “कोई नहीं कह रहा कि गरीबी एक बार में खत्म हो जाएगी, लेकिन हम इसके लिए ठोस प्रयास तो कर ही सकते हैं.”

Rahul Gandhi

भाजपा 150 सीट पर सिमट जाएगी: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा— “भाइयों..बहनों…यह विचारधारा का चुनाव है, भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है, लेकिन हमारा ‘इंडिया’ गठबंधन इसकी रक्षा कर रहा है.” इससे पहले राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा था— ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में खामोश लहर है, भाजपा 150 सीट पर सिमट जाएगी.

इस राज्य में दो चरण में होंगे लोकसभा चुनाव

कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आज राहुल गांधी कोलार में जनसभा को संबोधित करेंगे. कर्नाटक में लोकसभा के चुनाव दो चरण में होंगे. मांड्या और कोलार दोनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. राज्य की 14 सीट पर 26 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में सात मई को शेष सीटों पर वोटिंग होगी.

congress

कर्नाटक में कांग्रेसी प्रत्याशियों के सामने कौन?

एक महीने पहले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राहुल गांधी की कर्नाटक में आज पहली चुनावी जनसभा हुई है. मांड्या और कोलार में कांग्रेस का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल जनता दल (सेक्युलर) से है. मांड्या में जदयू (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी और ‘स्टार चंद्रू’ के नाम से मशहूर कांग्रेस के वेंकटरमणे गौड़ा के बीच मुकाबला है, वहीं कोलार में कांग्रेस के केवी गौतम और जद (एस) के उम्मीदवार एम. मल्लेश बाबू आमने-सामने होंगे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read