केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
BJP Vs Congress: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर ने आज विपक्षी दल कांग्रेस के अगुआ राहुल गांधी पर करारा हमला बोला. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर संविधान बदलने की साजिश रचने का आरोप लगाया था, जिस पर अनुराग ठाकुर ने अभी पलटवार किया.
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस को संविधान से कितना प्यार है, देश ये भलीभांति जानता है. संविधान की प्रति दिखाने या उसकी झूठी शपथ लेने से यह तथ्य नहीं बदल जाएगा कि कांग्रेस ने संविधान की सबसे अधिक अवमानना की है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 80 से ज्यादा बार संविधान में संशोधन किया है. संविधान का अपमान करने के लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
#WATCH | BJP MP Anurag Thakur says, “…The Congress has amended the Constitution from time to time. Also, imposed an emergency in India, where the opposition leaders were jailed, media persons were put behind bars, and the common man’s rights were taken away. This was the… pic.twitter.com/O5jvbz1mzM
— ANI (@ANI) July 21, 2024
‘संविधान की प्रति दिखाने से सच्चाई नहीं बदल जायेगी’
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर कहा, ”राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी संविधान के प्रति अधिक प्रेम दिखा रही है. संविधान की प्रति दिखाने और उसकी झूठी कसम खाने से सच्चाई नहीं बदल जायेगी. अगर किसी ने संविधान का अपमान किया है तो वह कांग्रेस और गांधी परिवार है.
‘आपातकाल का काला अध्याय कांग्रेस ने देश पर थोपा था’
अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा- “क्या राहुल गांधी ने संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी है? यह कांग्रेस सरकार के काले कारनामों और असंवैधानिक कृत्यों का वर्णन करता है… केवल संविधान की प्रति लहराने से काम नहीं चलेगा, इसे भी पढ़ना होगा… आपातकाल का काला अध्याय कांग्रेस ने देश पर थोपा था, आपको पाखंड बंद करना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.