Bharat Express

Jammu-Kashmir: कुलगाम से आर्मी का जवान हुआ लापता, कार में खूनी से सनी हुई मिली चप्पलें, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Jammu and Kashmir: सेना के जवान का नाम जावेद अहमद वानी (25) है. वह कुलगाम के अश्थल का रहने वाला है और उसकी पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में थी. वह ईद के त्योहार पर वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था.

सेना का जवान हुआ लापता

Army soldier abducted: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में एक सेना के जवान के लापता होने की खबर सामने आयी है. जवान के परिजनों के बताया कि वह घर पर ईद के त्योहार की छुट्टियां मानने के लिए आया था, लेकिन अचानक वह लापता हो गया. काफी ढ़ढने के बाद भी उसकी जानकारी नहीं मिल रही है. बताया जा रहा है कि जवान अपने घर से कुछ सामान खरीदने के लिए निकला था उसके बाद से ही गायब है. काफी तलाश करने पर जवान की कार लावारिस हालत में मिली है और उसकी कार में खून के धब्बे भी पाए गए हैं.

जवान के लापता होने की खबर सामने आने के बाद से आर्मी ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया है. वहीं परिजनों ने अपने बेटे को वापस लाने के लिए पुलिस और आर्मी से गुहार लगाई है. वहीं ऐसी भी आशंका जतायी जा रही है कि जवान को आंतकियों ने तो कहीं किडनैप नहीं किया है.

सामान लेने निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा

सेना के जवान का नाम जावेद अहमद वानी (25) है. वह कुलगाम के अश्थल का रहने वाला है और उसकी पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में थी. वह ईद के त्योहार पर वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. यहां यह वह कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकला और लापता हो गया. परिजनो के मुताबिक, जवान अपनी ऑल्टों से चावलगाम (Chawalgam) के लिए निकला था, देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने पड़ोसियों से पूछताछ की और गांव के साथ मिलकर उसकी तलाश शरू कर दी.

यह भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा माफिया Atiq Ahmed का वकील, लखनऊ से किया गया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला ?

चप्पल और खून के धब्बे मिले

आर्मी के जवानों द्वारा तलाशी अभियान में जवान की गाड़ी कुलगाम के पास ही प्रानहाल में खुली हुई मिली, जिसके अंदर से जवान की चप्पलें और खून धब्बे मिले हैं. इसके बाद आर्मी ने सवान की खोजबीन के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है. इसके अलावा पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. वह भी जवान की खोजबीन में जुट गई है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read