उत्तर प्रदेश में श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन होगा.
Ayodhya International Airport : उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या में श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले वहां आज ट्रायल रन शुरू हुआ. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर A320 विमान ने उड़ान भरी. अयोध्या के DM नीतीश कुमार ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी.
DM नीतीश कुमार ने शुक्रवार 22 दिसंबर को कहा, “आज A320 का ट्रायल हुआ है, यह काफी सफल रहा है. अब हम लोग 30 तारीख की तैयारी कर रहे हैं. यहां तब कई विमान लैंडिंग और टेक ऑफ करेंगे.” उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन को लेकर कई अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट लैंड होगी, एयर फोर्स के विमान से रनवे टेस्टिंग होगी.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले वहां ट्रायल रन शुरू हुआ। pic.twitter.com/QUOhVL4aLf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन
अधिकारियों ने बताया कि आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ अयोध्या धाम को बड़ी सौगात भी देंगे. उसी दिन दिल्ली से पहला विमान 30 दिसंबर को इस हवाई अड्डे पर उतरेगा. अंत में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा.
यह भी पढ़िए: अयोध्या की सड़कों पर तमिल और तेलुगू भाषा में भी लगेंगी निर्देश पट्टिकाएं, अंदर बैन हो सकते हैं ई-रिक्शा
22 जनवरी का दिन 15 अगस्त जितना महत्वपूर्ण- चंपत राय
राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी का जिक्र करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, “भारतीयों के लिए 22 जनवरी का दिन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 15 अगस्त 1947 था, जितना कारगिल को वापस प्राप्त करना था, जितना 1971 में एक लाख सैनिकों की नज़रबंदी महत्वपूर्ण थी, यह उतना ही महत्वपूर्ण है.”
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.