Bharat Express Badhta Bihar Conclave: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से पटना में ‘बढ़ता बिहार’ कॉनक्लेव का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के जाने-माने नेत्र चिकित्सक, साहित्यकार, कवि और MLC डॉ. राज्यवर्धन भी शामिल हुए. उनसे बिहार के विकास के लिए शिक्षा की महत्वपूर्णता पर चर्चा की गई. कॉनक्लेव में समाज, राजनीति और परिवार के महत्व का जिक्र किया गया. शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बात की गई.
डॉ. राज्यवर्धन जदयू से एमएलसी भी हैं. हालांकि, सियासत में होने के कारण उनकी पेशेवर जिंदगी पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. वह एक शिक्षाविद के रूप में भी सेवा दे चुके हैं और बतौर चिकित्सक अनेकों की जिंदगी को रोशन कर चुके हैं.
भारत एक्सप्रेस के मंच पर उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि आपको अपने कॉलेज और स्कूलों की स्थिति का पता होना, हर स्तर पर शिक्षा के स्तर को समझना चाहिए. उन्होंने कहा— “मैने कुर्सी को कभी महत्व ही नहीं दिया. मैं मानता हूं कि बिहार में जितने ब्यूरोक्रेट हैं उन्हें समाज हित में और भी काम करना चाहिए.”
डॉ. राज्यवर्धन ने कहा कि “आज मेरे लिए बहुत गौरव का दिन है. मेरी किताब ‘नीम का शहद’ का लोकार्पण हुआ…इसकी खुशी हो रही है.” इसके अलावा उन्होंने मंच पर एक कविता “धृतराष्ट्र आज भी जिंदा है, फर्क होते हुए भी अंधा है” सुनाई.
फोटो— भारत एक्सप्रेस के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय ने डॉ. राज्यवर्धन को सम्मानित किया.
‘बढ़ता बिहार’ कॉनक्लेव में आई अन्य शख्सियतों की खबरें पढ़िए
- Badhta Bihar Conclave: बिहार के पूर्व DGP अभयानंद ने बताए शिक्षा प्रणाली के गुर, कानून व्यवस्था पर बोले- किसी भी घटना की FIR जरूर दर्ज हो ये हमने तय किया
- Badhta Bihar Conclave- बिहार में अब विकास से ज्यादा जाति के एजेंडे पर ध्यान, हमने कभी ऐसी राजनीति नहीं की: कांग्रेस MP अखिलेश प्रसाद सिंह
- Badhta Bihar Conclave: MLC सच्चिदानंद राय बोले- बिहार में शिक्षा व्यवस्था का सुधार संतोषजनक नहीं, हमें गरीबी और पिछड़ेपन का घमंड हो गया
- Badhta Bihar Conclave: पटना में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के काॅन्क्लेव का आयोजन आज, जानें कौन-कौन हस्तियां होंगी शामिल?
- Badhta Bihar Conclave: ‘जितनी तेजी से नीतीश कुमार बदल रहे, उतनी तेजी से बिहार नहीं बदल रहा’- बोले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा
- Badhta Bihar Conclave: बिहार में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क का ‘बढ़ता बिहार’ कॉनक्लेव शुरु, जानिए बिहार की सांस्कृतिक विरासत
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.