भारत एक्सप्रेस पर अयोध्या का सर्वे.
Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चल रहे राजनीतिक सरगर्मियों को समझने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल और रोडमैप टू विन रिसर्च फर्म द्वारा देशव्यापी सर्वे किया गया है. जिसमें देश की जनता से अपने विचारों को साझा किया है. सर्वे में कई चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं.
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इन सब के बीच सियासी सरगर्मियां भी बढ़ी हुई हैं. सत्तारूढ़ दल पर विपक्ष हमलावर हो रहा है. इन्हीं राजनीतिक सरगर्मियों को समझने के लिए भारत एक्सप्रेस और रोडमैप टू विन रिसर्च फर्म द्वारा देशव्यापी सर्वे किया गया. जिसमें जनता ने अपनी राय रखी.
विपक्ष राम मंदिर उद्घाटन पर राजनीति करने का आरोप बीजेपी पर लगा रही है. उनका कहना है कि बीजेपी राम मंदिर उद्घाटन के जरिए 2024 के लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर ध्रुवीकरण करने की कोशिश में है. लोकसभा चुनाव में अब 4 महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि मंदिर उद्घाटन का असर चुनाव पर नहीं पड़ सकता है, लेकिन पूरी तरह से ध्रुवीकरण होने की बातों में भी दम नहीं दिखाई देता है.
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता बीते कुछ महीने से लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि भगवान राम के नाम पर बीजेपी राजनीति कर रही है. बीजेपी भगवान राम को एक पार्टी का भगवान घोषित करने में जुटी हुई है.
ऐसे में इस सर्वे के जरिए ये जानने की कोशिश की जा रही है कि देश की जनता की इसपर क्या राय है? क्या मंदिर का उद्घाटन होने से इसका असर लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा? क्या इससे आने वाले समय में राजनीति की दिशा बदल जाएगी? ऐसे कई सारे सवाल हैं जो इस सर्वे के जरिए जनता के सामने रखे गए हैं. जिनपर जनता ने बेबाकी से अपनी राय रखी है.
जनता से मांगे गए इन सवालों के जवाब
- आगामी लोकसभा चुनाव (2024) का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या है?
- क्या आगामी लोकसभा चुनाव (2024) के लिए राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा रहने वाला है?
- क्या आपके क्षेत्र के लोग राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं?
- क्या अयोध्या राम मंदिर निर्माण से बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में लाभ मिलेगा?
- क्या राम मंदिर लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा बदलने वाला वाला कदम होगा?
- क्या राम मंदिर निर्माण बीजेपी की तरफ से चलाए गए ब्रह्मास्त्र की तरह है?
- क्या राम मंदिर निर्माण के कारण इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में नुक़सान उठाना पड़ सकता है?
- क्या राम मंदिर को मुद्दा बनाकर बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी?
- क्या अखिलेश यादव को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाना चाहिए?
- क्या सोनिया गांधी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाना चाहिए?
- क्या भगवान राम के नाम पर सियासत करना सही है?
- क्या राम मंदिर, हिंदुत्व और सनातन जैसे मुद्दे लोकसभा चुनाव के धुरी रहने वाले हैं?
- क्या बीजेपी वाया अयोध्या दिल्ली कूच कर सकती है?
- राम मंदिर से बीजेपी को यूपी में कितनी सीटों का फायदा होगा?
- देश के सबसे लोकप्रिय नेता कौन हैं?
सभी सवालों पर जनता की राय जानने के लिए बने रहें भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल और वेबसाइट पर.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.