फोटो— कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, खरगे और भाजपा नेता स्मृति ईरानी
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें जमी हुई हैं. इसके लिए रामनगरी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से साधु संतों और फिल्मों सितारों समेत राजनेताओं को ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है. निमंत्रण को सत्ताधारी दल (भाजपा) के नेताओं ने सहर्ष स्वीकार किया, लेकिन मुख्य विपक्षी दल (कांग्रेस) के नेताओं ने अस्वीकार कर दिया.
कांग्रेस की सर्वेसर्वा सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण आज अस्वीकार किया. इनको दिसंबर 2023 में ही निमंत्रण भेजा जा चुका था. हालांकि, उनके आने या न आने पर असमंजस की स्थिति थी. बहरहाल, कांग्रेस पार्टी ने अपना रूख साफ कर दिया है. जिसके बाद से ही भाजपा नेता कांग्रेस पर करारा हमला बोल रहे हैं. अभी भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.
भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में कहा, “कांग्रेस पार्टी का भगवान राम विरोधी चेहरा देश के सामने आ चुका है. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में जिस पार्टी ने अदालत में दस्तावेज दिया था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है, उस कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने अब राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया.”
#WATCH पटना: मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राणप्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का भगवान राम विरोधी चेहरा देश के सामने प्रस्तुत हो चुका है। यह कोई आश्चर्य की… https://t.co/EFGSyQ0x0m pic.twitter.com/LfB8S1GHnN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
स्मृति ईरानी बोलीं कि “सोनिया गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व में INDI गठबंधन ने बार-बार सनातन धर्म का अपमान किया है. अब INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा ‘प्राणप्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करना उनकी सनातन विरोधी सोच को दर्शाता है.” स्मृति का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.