Bharat Express

Ghosi Bypoll: उपचुनाव में हार देख बौखलाई BJP, पुलिस प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर चुनाव में करा रही धांधली, सपा का बड़ा आरोप

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडर पर लिखा कि, “बीजेपी सरकार चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है ! भाजपा सरकार घोसी में अपनी हार सामने देखकर बौखलाई हुई है.”

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव (फोटो फाइल)

Ghosi Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह सात बजे से मतदाता अपने घर से निकलकर वोट करने के लिए जा रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दोनों पार्टियों में अब आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. सपा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अपनी हार देखकर बौखलाई हुई है, इसलिए चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. सपा के पदाधिकारियों को रेड कार्ड और यलो कार्ड दिए जा रहे हैं.

सपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा कि, “बीजेपी सरकार चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है ! भाजपा सरकार घोसी में अपनी हार सामने देखकर बौखलाई हुई है. इसलिए पुलिस प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर चुनाव में धांधली के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को रेड और यलो कार्ड जारी करवा रही है. संज्ञान ले चुनाव आयोग.” इसके साथ ही सपा ने रेड और यलो कार्ड की कुछ फोटो भी शेयर की है.

मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखी चिट्ठी

इसके अलावा सपा ने एक मुख्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने अपनी शिकायत में लिखा कि मऊ जिले की विधानसभा क्षेत्र 354- घोसी के बूथ संख्या- 147 मोहमदिया मदरसा बड़ागांव करीमुद्दीनपुर में मुस्लिम मतदाताओं को अधिकारी द्वारा जबरन मतदान करने से वंचित किया जा रहा है. मतदाता सूची में उनके नाम होने के बावजूद उन्हें यह कहकर लौटाया जा रहा है कि आपका वोट पड़ चुका है जब दो लोग इसका प्रतिकार कर यह कहते है कि अभी तक मैंने वोट नही डाला है तो मेरा वोट कैसे पड़ गया है.

भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस व मतदान अधिकारी मां-बहन की भद्दी भद्दी गालियां देकर उन्हें वहां से भगा दे रहे है किसी भी मतदाता को अपने मताधिकार से वंचित करना एक आपराधिक कृत्य है तथा लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है.

मऊ की विधान सभा क्षेत्र 354- घोसी के बूथ संख्या-60 दौलतपुर के प्रधान रविन्द्र नाथ और बूथ संख्या-419 के बूथ एजेन्ट धर्मेन्द्र यादव को स्थानीय पुलिस उठा ले गयी है और उन पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने और कराने का दबाव बना रही है. कृपया तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हुए पकड़े गये प्रधान को पुलिस अभिरक्षा से छुडाने का कष्ट करें.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read