Bharat Express

Ram Ram! 2023 के आखिरी दिन ऐसे हुआ सूर्यास्त, रामनगरी अयोध्या से मंदिरों का सुहावना दृश्य आया सामने; सूर्यनारायण ने बिखेरी लालिमा VIDEO

End of 2023 Videos: आज 2023 का आखिरी सूर्यास्त हो गया. देशभर से सूर्य के अस्त होने के वीडियो सामने आए हैं. यहां लोग देख सकते हैं किस शहर में कैसा नजारा रहा —

2023 last sunset ayodhya

अयोध्या में आखिरी दिन ऐसे हुआ सूर्यास्त.

…और आखिरकार बहुत-सी अच्छी-बुरी घटनाओं के साथ अंग्रेजी वर्ष 2023 आज समाप्त हो गया है. 2023 के आखिरी दिन सूर्यास्त की अनेकों तस्वीर देशभर से सामने आईं. कहीं सूर्य की लालिमा अधिक थी, कहीं धुंध ज्यादा थीं, कहीं ठंड और कहीं बर्फीला मौसम. सूर्यदेव मानो 2023 में सबको आखिरी बार ‘राम राम’ कह रहे हों.

भारतभर में सूर्यास्त के नजारे लोगों को बड़े सुहावने लगे. कुछ शहरों के वीडियो ने साझा किए हैं. सबसे पहले देखिए श्रीराम की नगरी अयोध्या का नजारा. सूर्यदेव कैसे मंदिरों से नीचे की ओर उतरते चले गए. अब कल उदय होंगे, नए साल का सवेरा करते हुए!

2023 last sunset ayodhya

  • पीएम मोदी ने बीते रोज ही अयोध्या में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया था. उस दौरान पूरे दिन अयोध्या में खासा भीड़ रही. आज शाम को भी नजारा सुहावना रहा.

2023 last sunset ayodhya

  • साल के आखिरी दिन अयोध्या धाम के घाट और वहां मौजूद तीर्थयात्रियों को इस वीडियो में देख सकते हैं.

  • दक्षिण भारतीय राज्य गोवा के पणजी में साल 2023 का आखिरी सूर्यास्त ऐसा रहा.

पूर्वोत्तर भारतीय राज्य असम के गुवाहाटी में साल 2023 का आखिरी सूर्यास्त ऐसा रहा.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में वर्ष 2023 का अंतिम सूर्यास्त देखा गया. यह वीडियो हावड़ा ब्रिज से है.

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में साल 2023 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया

महाराष्ट्र के मुंबई में साल 2023 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया

केरल के तिरुवनन्तपुरम में साल 2023 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया

Bharat Express Live

Also Read