Bharat Express

GIFT City: गुजरात में लोग इन जगहों पर पी सकेंगे शराब, सरकार ने दी अनुमति; जानिए “Wine and Dine” क्या है, ये क्यों चाहिए?

शराब पीने के शौकीनों के लिए सरकार ने राहतभरी खबर दी है. सरकार ने GIFT सिटी में “वाइन एंड डाइन” ऑफर करने वाले होटलों/रेस्तरां/क्लबों में लोगों को शराब पीने की अनुमति दे दी है.

Liquor

प्रतीकात्मक तस्वीर

GIFT City Gujarat News: गुजरात में खुलेआम शराब पीना या बेचना मुश्किल है, क्योंकि यहां शराबबंदी लागू है. हालांकि, पीने के शौकीनों के लिए अब खुद सरकार ने एक खुशखबरी दी है. गुजरात सरकार ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT) में “वाइन एंड डाइन” ऑफर करने वाले होटलों/रेस्तरां/क्लबों में शराब पीने की अनुमति दे दी है.

सरकारी आदेश में आज कहा गया कि पूरे GIFT सिटी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों/मालिकों को लिक्वर एक्सेस परमिट दिया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्येक कंपनी के अधिकृत आगंतुकों को उस कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की उपस्थिति में अस्थायी परमिट वाले ऐसे होटलों/रेस्तरां/क्लबों में शराब का सेवन करने की अनुमति देने का प्रावधान किया गया है.

liquor-bottles-024730-3x4

GIFT सिटी में स्थित या आने वाले होटल/रेस्तरां/क्लब वहां वाइन और डाइन सुविधा यानी FL3 लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे. गिफ्ट सिटी के आधिकारिक तौर पर सेवारत कर्मचारी और आधिकारिक तौर पर आने वाले आगंतुक होटल/क्लब/रेस्तरां में शराब का सेवन कर सकते हैं. हालाँकि, होटल/क्लब/रेस्तरां शराब की बोतलें नहीं बेच सकते.

Image

यह भी पढ़िए: आप नेता संजय सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, अदालत ने ED को दिया ये आदेश



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read