Bharat Express

सिपाही हत्याकांड मामले में पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में 2 बदमाशों को किया ढेर, तीसरे की तलाश जारी

Hajipur News: वैशाली जिले के एसपी रवि रंजन ने बताया कि सिपाही हत्याकांड मामले में दोनों बदमाशों को पकड़कर पूछताछ के लिए हाजीपुर के नगर थाना लेकर जाया जा रहा था.

UP Crime

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar: बिहार के हाजीपुर में सिपाही हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया है. दोनों ही भागने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूके तो पुलिस को उनका एनकाउंटर करना पड़ा. ये दोनों ही हाजीपुर में सिपाही की हत्या के मामले से जुड़े हुए थे. वहीं पुलिस को अब भी तीसरे बदमाश की तलाश है. यह घटना एनएच 22 के फोर लेन किनारे हुई. जहां पुलिस ने बदमाशों का गोली मार एनकाउंटर किया.

वैशाली जिले के एसपी रवि रंजन ने बताया कि सिपाही हत्याकांड मामले में दोनों बदमाशों को पकड़कर पूछताछ के लिए हाजीपुर के नगर थाना लेकर जाया जा रहा था. इस दौरान सराय थाना क्षेत्र के एकरा गांव के पास बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस के एनकाउंटर में दोनों बदमाश ढेर

एसपी रवि रंजन के मुताबिक, जब इलाज के लिए दोनों को अस्पताल लाया गया तो यहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों बदमाश जिले के ही रहने वाले थे. दोनों की पहचान बिट्टू और सत्य प्रकाश के रूप में हुई है. इस मामले में वैशाली के एसडीपीओ ओम प्रकाश का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. इनके भागने के दौरान पुलिस एनकाउंटर में इनकी मौत हो गई. मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें- MP में गठबंधन ‘INDIA’ में दरार, सपा ने अब इन 9 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, जानें कितनी सीटों पर अकेले लड़ने का है प्लान

सिपाही की कर दी थी हत्या

दरअसल हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र के पास कुछ बदमाश बैंक लूटने की कोशिश में थे. उनके हाथ में हथियार भी थे. इस दौरान पुलिस की एक टीम वहां पेट्रोलिंग कर रही थी. जैसे ही पुलिस को देखों तो बदमाशों ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की. तभी पुलिस ने कुछ बदमाशों ने पकड़ लिया, वहीं तीसरे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया. इस पर पुलिस ने भी फायरिंग की, लेकिन तीसरे बदमाश भागने में कामयाब हो गया. इस बदमाशों के हमले में पुलिस के एक सिपाही अमिताभ कुमार को चार गोली लग गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. पुलिस अब तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read