अखिलेश यादव और राहुल गांधी
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन को बड़ा झटका लगा है यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में तकरार बढ़ाती हुई दिख रही है. दरअसल कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपनी पहले सूची जारी कर दी है. वहीं समाजवादी पार्टी में अपने सात प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इन सात सीटों में से चार सीट वही हैं जिस पर कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में अगर इन 4 सीटों पर कांग्रेस और सपा में आपस में लड़ेंगीं तो बीजेपी को इसका फायदा हो सकता है. इस बावजूद भी सपा यहीं नहीं रूकी. इसके बाद उसने 9 सीटों पर और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.
दरअसल जिन 4 सीटों पर कांग्रेस और सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. ये चार सीटें चितरंगी, मेहगांव, भांडेर और राजनगर हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस तीन पर जीत मिली थी और केवल चितरंगी में हार मिली थी.
सपा का लखनऊ और भोपाल खेमा नाराज
जानकारी के मुताबिक, सपा का भोपाल और लखनऊ खेमा इस बात से नाराज हैं. बात यह भी की है कि एक प्रदेश हॉट सीट छतरपुर पर कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवार उतार दिया है. जबकि सपा को इस सीट पर पिछले चुनाव में जीत मिली थी. हालांकि सपा ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. फिर कांग्रेस के सामने अपने प्रत्याशियी को उतार थोड़ा भारी पड़ सकता है.
गठंबधन का संभावनाएं खत्म
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एमपी में सपा के अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की सभी संभावनाएं खत्म हो गई हैं. हमारी कांग्रेस नेतृत्व से थोड़ी बहुत बात हुई थी, लेकिन ये सब रविवार को खत्म हो गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब हम चुनाव में खुद ही लड़ेंगे और चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसके प्रदेश में सपा के कई नेताओं ने कांग्रेस के इस रूख को लेकर नारजगी जताई है.
यह भी पढ़ें- Telangana Elections: “KCR के परिवार का भ्रष्टाचार केवल तेलंगाना ही नहीं.. दिल्ली तक फैला है”, हैदराबाद में बरसे राजनाथ सिंह
इतनी सीटों पर लड़ेगी सपा
सपा के एक नेता ने बताया है कि पार्टी प्रदेश में करीब 30 से 35 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने वाली है. उन्होंने यह भी बताया कि हमने कांग्रेस के नेतृत्व से बात की थी. हमने केवल उनसे 10 सीटों की मांग की थी, लेकिन उन्होंने इससे भी कम सीटों की पेशकश की. इसके बाद उन्होंने बिता बताए अपने प्रत्याशियों की सूची का ऐलान कर लिया. गठबंधन में ऐसे नहीं होता है. अब हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.