Bharat Express

I.N.D.I.A Meeting : राहुल गांधी ने कहा- ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ तो इंग्लैंड भी नहीं कर पाया था, लालू बोले- हम मोदी को हटाकर ही दम लेंगे

Rahul Gandhi Vs Pm Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजनेसमैन अडानी का करीबी बताते हुए हमला बोला. राहुल ने कहा, “मोदीजी सोचते हैं कि उनका और अडानी का रिश्ता कांग्रेस को मिटा देगा, वो उसमें कभी सफल नहीं होंगे.”

gautam adani vs rahul gandhi

गौतम अडानी व राहुल गांधी

Rahul Gandhi Speech Today: भाजपा की अगुवाई वाले अलायंस NDA के विरोध में बने विपक्षी दलों के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक आज मुंबई में संपन्न हुई. इस दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अगुआ राहुल गांधी ने मोदी सरकार करारा हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के कांग्रेस पर दिए ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ वाले बयान पर पलटवार किया. राहुल ने अभी कहा कि, मोदी जी सोचते हैं कि उनका और अडानी का रिश्ता कांग्रेस को मिटा देगा. क्यों भाइयों…ऐसा हो सकता है, नहीं, ये बिल्कुल नहीं हो सकता.

सोनिया के बेटे ने कहा- ‘कांग्रेस मुक्त भारत मोदी कैसे करेगा?

राहुल गांधी बोले, “मोदीजी आए थे तो उन्होंने कहा कांग्रेस मुक्त भारत. याद है आपको..उन्होंने जो कहा, अब मैं कह रहा हूं कि एक समय में इंग्लैंड दुनिया का सुपर पावर था, वो ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं कर पाया. तो मोदी कैसे करेगा?” राहुल ने कहा ​कि, ऐसा कतईं नहीं हो सकता. कांग्रेस भारत के लोगों के लिए ​है. भारत में कांग्रेस हमेशा रहेगी. तो मोदी जो सोचते हैं कि उनका और अडानी का रिश्ता कांग्रेस को मिटा देगा, वो उसमें कभी सफल नहीं होंगे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह बयान आज दोपहर मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक में दिया. अगली बैठक (चौथी) दिल्ली में होगी.

‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ रहेगी विपक्षी दलों की थीम

इस बैठक में कांग्रेस समेत 28 विपक्षी दलों के गठबंधन ने पहले 13 मेंबर की कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया. बाद में कहा गया कि कमेटी में CPI(M) के मेंबर का नाम भी जोड़ा जाएगा. इसके बाद इस कमेटी में 14 मेंबर हो जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन के तीन संकल्पों की भी जानकारी दी गई. इनमें देशभर में गठबंधन की रैलियां करने और कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने के अलावा कैंपेन की थीम जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया रखना शामिल हैं.

यह भी पढ़िए: अडानी ग्रुप ने OCCRP के लगाए सभी आरोपों को किया खारिज, कहा- स्टॉक की कीमतों में हेरफेर के कोई सबूत नहीं, बदनाम करने की हुई कोशिश

लालू बोले- अब हम मोदी को हटाकर ही दम लेंगे

विपक्षियों की बैठक के बाद लालू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमने संकल्प लिया है कि मोदी को हराकर ही दम लेंगे. वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा- “देशभर में हम गठबंधन की रैली करेंगे. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम तय हुई है. कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. हम सबने तय किया है कि आने वाले चुनाव में तानाशाही-जुमलेबाजों के खिलाफ लड़ेंगे. हमने सुना था- सबका साथ, सबका विकास. चुनाव जीतने के बाद मित्रों को लात और अपना विकास हुआ. और, आज हम कांग्रेस के साथ आए हैं तो देखिए हमारी एकता से विरोधियों में कैसे घबराहट है. हम मित्र परिवारवाद के खिलाफ लड़ेंगे.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read