Bharat Express

बांगलादेश में जयशंकर ने नेपाल के विदेश मंत्री सऊद से की मुलाकात

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हो रहे छठे हिंद महासागर सम्मेलन के लिए पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यहां पहली बार अपने नेपाली समकक्ष नारायण प्रकाश सऊद से मुलाकात की

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हो रहे छठे हिंद महासागर सम्मेलन के लिए पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यहां पहली बार अपने नेपाली समकक्ष नारायण प्रकाश सऊद से मुलाकात की और ऊर्जा, व्यापार, संपर्कता और पनबिजली में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों मंत्रियों की मुलाकात  हिंद महासागर सम्मेलन से इतर हुई.

जयशंकर ने ट्वीट किया, “नेपाल के विदेश मंत्री एन.पी. सऊद के साथ एक अच्छी पहली बैठक. उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. हमारी लगातार बढ़ती साझेदारी में आगे के कदमों पर चर्चा की. ऊर्जा, संपर्कता और हमारे स्थायी लोगों से लोगों के स्तर पर संबंधों के बारे में चर्चा की.” ढाका में नेपाली दूतावास ने कहा, “दोनों मंत्रियों ने नेपाल-भारत संबंधों की उत्कृष्ट स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और व्यापार, पारगमन, संपर्कता और पनबिजली के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.” सऊद ने 16 अप्रैल को नेपाल के विदेश मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे जल्द शुरू करेगी नई व्यवस्था, अब चार्ट तैयार होने के बाद भी मिलेगी जानकारी, किस बोगी में कितनी सीटें खाली?

जयशंकर ने गुरुवार को राजधानी में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. जयशंकर 12 मई तक बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसके बाद वह बेल्जियम और स्वीडन जाएंगे. जयशंकर ने ट्वीट किया, ” बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत अभिवादन और हार्दिक बधाई दी. हमारे नेताओं का मार्गदर्शन और दूरदर्शिता भारत- बांग्लादेश मैत्री को मजबूत करना जारी रखेगी.” विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार दोपहर ढाका पहुंचे. विदेश मंत्री का स्वागत बांग्लादेश के विदेश मंत्री मामलों के मंत्री ने किया. जयशंकर तीन देशों के दौरे पर हैं, जिसके दौरान वह बांग्लादेश , स्वीडन और बेल्जियम का दौरा करेंगे.

Bharat Express Live

Also Read