Bharat Express

आखिरकार दिल्ली क्‍यों चले गए कांग्रेस के विधायक? नाराजगी के सवाल पर भड़के, अब आलाकमान से करेंगे बात

ईडी के एक्‍शन के बाद झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया. हेमंत सोरेन को इस्‍तीफा देना पड़ा और उनके बाद वहां नए मुख्‍यमंत्री चुने गए. झामुमो की इस सरकार को कांग्रेस समर्थन देती है, लेकिन मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से कई कांग्रेसी विधायक खफा हैं.

Ranchi News: झारखंड मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसी विधायक आखिरकार शनिवार देर शाम दिल्ली रवाना हो गए. ये सभी विधायक दिल्ली में आलाकमान से मिलकर अपनी बात रखेंगे. मालूम हो कि 16 फरवरी को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के सभी पुराने विधायकों को ही फिर से मंत्री बना दिया गया. किसी भी नये विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. इससे वैसे सभी कांग्रेसी विधायकों में रोष है, जो बदलाव के पक्षधर थे.

पता चला है कि आज शनिवार को सभी कांग्रेसी विधायकों ने पहले राजधानी रांची के रासो होटल में बैठक की, इसके बाद दिल्ली जाने का निर्णय लिया. वहीं, नाराजगी पर सवाल करने पर विधायक अनूप सिंह भड़क गए. उनका जवाब अस्‍पष्‍ट था. बताया जा रहा है कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह रांची से बाहर हैं. रांची में नहीं रहने वाले विधायक सीधे एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचे सभी विधायकों ने नाराजगी की बात स्वीकारी.

jharkhand congress mla news

ये हैं वे विधायक, जो दिल्ली गए

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बरही विधायक उमा शंकर अकेला, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, नमन विक्सल कोंगाड़ी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, चक्रधरपुर विधायक सोना राम सिंकू, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पहले होटल में बैठक की, फिर दिल्ली गईं.

यह भी पढिए- ‘जब तक झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन वापस नहीं आ जाते…उनका अकाउंट मैं चलाऊंगी’, पूर्व CM की पत्नी कल्पना ने किया ​यह ट्वीट

Bharat Express Live

Also Read

Latest