Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: BJP ने दिल्ली के लिए जारी की अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कांग्रेस से आए लवली भी करेंगे भाजपा की रैलियां

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरदीप सिंह पूरी, स्मृति ईरानी, अर्जुन राम मेघवाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जैसे राजनेता दिल्ली में जमकर प्रचार करेंगे.

Home Minister Amit Shah, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, and PM Modi.

गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी.

Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पीएम मोदी लेकर अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव तक के नाम शामिल हैं. यहां तक कि हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आए अरविंदर सिंह लवली को भी भाजपा ने अपना प्रचारक बनाया है. देखिए पूरी लिस्ट —

BJP 40-star campaigners for Delhi

ये हैं भाजपा के स्टार प्रचारक

भाजपा के स्टार प्रचारकों में सबसे उूपर पीएम मोदी का नाम है. उनके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का नाम रखा गया है. लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा पीयूष गोयल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरदीप सिंह पूरी, स्मृति ईरानी, अर्जुन राम मेघवाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में है.

सत्ताधारी दल ने अपने स्टार प्रचारकों में महाराष्ट्र से देवेंद्र फडणवीस, प्रेम चंद बैरवा, दीया कुमारी, सम्राट चौधरी, अरुण सिंह, तरुण चुघ, दुष्यंत कुमार गौतम, ओम प्रकाश धनकर, अलका गुर्जर, मनजिंदर सिंह सिरसा, अनिल बलूनी, विरेंदर सचदेवा, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, के. अन्नामलाई, मुख्तार अब्बास नकवी, डॉ. हर्ष वर्धन, मीनाक्षा लेखी, विजय गोयल, परवेश वर्मा, रमेश बिधूरी, गौतम गंभीर, विजेंदर गुप्ता, सतीश उपाध्याय और दो दिन पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले अरविंदर सिंह लवली का नाम भी शामिल किया है. अरविंदर सिंह लवली पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर थे. हाल ही में उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. वह दो दिन पहले ही शनिवार को भाजपा में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़िए: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में PM मोदी भी अहमदाबाद के इस स्कूल में डालेंगे वोट, गुजरात की इन सीटों पर होगा कल मतदान

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read