Bharat Express

MP Elections: मध्यप्रदेश चुनाव में CM फेस के लिए पहली पसंद कौन? सर्वे के आंकड़ो ने चौंकाया

Madhya Pradesh Elections: चुनाव के नतीजों से पहले प्रदेश में सीएम की पहली पसंद को लेकर सर्वे किया गया.

सीएम शिवराज सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया

MP Elections Survey: मध्यप्रदेश चुनाव के नतीजों की तस्वीर 3 दिसंबर को साफ हो जाएगी. रविवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. नतीजों से ठीक पहले एबीपी सी वोटर की तरफ से सीएम फेस के लिए जनता की पहली पसंद कौन है. इसके लिए सर्वे किया गया. हालांकि रविवार को यह पूरी तरह से साफ हो जाएगा. इस सर्वे में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर जनता से सवाल पूछा गया था.

फिलहाल मतदान के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है. रविवार को तस्वीर साफ जाएगी कि सत्ता की कुर्सी का सिंघासन किसके सिर सजने वाला है.

कलननाथ बने पहली पसंद

अगर सर्वे की माने तो प्रदेश में सीएम फेस के जनता ने सबसे ज्यादा कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज नेता कमलनाथ को चुना है. उनको 41 फीसदी लोगों ने सीएम के लिए पहली पसंद चुना है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं. एग्जिट पोल के हिसाब से उन्हें 32 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. वहीं तीसरे नंबर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. उन्हें 10 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. इसके अलावा 17 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने इन तीनों ही नेताओं को सीएम फेस के लिए पसंद नहीं किया है.

एग्जिट पोल के आंकड़े

वहीं सी वोटर की तरफ से प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल निकाला गया. इसमें भी कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. सर्वे की माने तो कांग्रेस के खाते में 113 मे से 137 सीटें जा सकती हैं. वहीं बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिल सकती है. वहीं अन्य के खाते में दो से आठ सीट जा सकती हैं. इसके अलावा अन्य एजेंसियों के सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला दिखाया जा रहा है.

3 दिसंबर को तस्वीर हो जाएगी साफ

गौरतलब है कि भले एग्जिट पोल में नजीते कुछ भी आ रहे हों लेकिन असली नतीजे रविवार को सामने आ जाएंगे. वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read